घर बनाने का सपना होगा पूरा, SBI Home Loan पर जबरदस्त छूट

SBI Home Loan : SBI अपने ग्राहकों को सहूलियत देते हुए होम लोन के ब्याज दरों पर छूट देने की घोषणा की है। इसके लिए SBI ने अभियान दर नाम से कार्यक्रम को लॉन्च किया है।

SBI Home Loan : नई दिल्ली. यदि आप भी अपने सपनों का घर बनाने की सोच रहे हैं तो आपका यह सपना पूरा हो सकता है क्योंकि SBI Home Loan पर ग्राहकों को जबदस्त छूट मिल रही है। सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े ऋणदाता, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ‘अभियान दर’ के नाम से एक नया कार्यक्रम जारी किया है। इसके तहत होम लोन (Home Loan) की ब्याज दरों पर 30 से 40 बीपीएस तक की छूट दी जा रही है। वहीं, नए ऑफर के तहत ब्याज दर को 8.60 प्रतिशत रखा गया है। ग्राहक इस ऑफर का लाभ 31 मार्च तक उठा सकते हैं।

Credit Score के आधार पर मिलेगी छूट

क्रेडिट स्कोर के आधार पर SBI Home Loan Rate अलग-अलग होती हैं। सबसे ज्यादा छूट पाने के लिए 700 से 800 या इससे अधिक क्रेडिट स्कोर होना जरूरी है। 800 से अधिक या उसके बराबर सिबिल स्कोर (Cibil Score) पर 8.90% की सामान्य दरें ऑफर की जा रही हैं। दूसरी तरफ, 700 से 750 तक के क्रेडिट स्कोर पर सामान्य दरें 8.60% और 8.70% हैं, जिसमें 40 बीपीएस रियायत की पेशकश की गई है।

ALSO READ

कम सिबिल स्कोर वाले के लिए भी छूट

SBI अच्छे स्कोर वाले ग्राहकों के अलावा, एनटीसी / नो सिबिल / -1 स्कोर वाले उधारकर्ताओं को भी 30 बीपीएस की रियायत दे रही है। इन्हें 8.80% की होम लोन दरें भी ऑफर की जा रही हैं, जबकि सामान्य दरें 9.10% हैं।

रियायत में शामिल हैं ये चीजें

इन ब्याज दरों में छूट मिलने के अलावा इनमें अलग से किसी भी रियायत को शामिल नहीं किया गया है। महिला उधारकर्ताओं को मिलने वाली 5 बीपीएस रियायत और आपोन घर योजना के लिए उपलब्ध 5 बीपीएस रियायत को इसी ऑफर में शामिल किया गया है। वहीं, 750 या उससे अधिक सिबिल स्कोर वाले उधारकर्ताओं के लिए मैक्सगैन और रियल्टी ऋण के लिए 5 बीपीएस की रियायत दी जा रही है।

Today Cooking Oil Rate: सभी तेल के रेट में आई गिरावट, जानें 28 जनवरी 2023 के Price

Back to top button