Toyota ने लॉन्च किया 26 का माइलेज देने वाली CNG कार

अगर आप एक बेहतरीन सीएनजी कार की तलाश में थे, तो टोयोटा ने आपकी ये तलाश पूरी कर दी है। जी हां, क्योंकि टोयोटा ने अपनी एक नई toyota cng cars 7 seater SUV Hyryder मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है।

Toyota CNG Cars in India : उज्जवल प्रदेश, नईदिल्ली. सीएनजी अवतार वाली टोयोटा Hyryder को दो वैरिएंट G और S में पेश किया गया है, जिसकी शुरुआती कीमत करीब 13 लाख रुपये (एक्स- शोरूम) है। अब यह CNG कार मारुति सुजुकी अर्टिगा सीएनजी, ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस को कड़ी टक्कर देगी।

बता दें कि टोयोटा की Hyryder मारुति के Grand Vitara बेस्ड प्लेटफॉर्म पर विकसित हुई है। ऐसे में मारुति भी अपनी ग्रैंड विटारा का सीएनजी मॉडल बहुत जल्द लॉन्च कर सकती है। आइये इस सीएनजी कार के बारे में जरा डिटेल से जानते हैं।

बिक्री में इस 7-सीटर कार से पीछे छूटी सस्ती ऑल्टो, वैगनआर और स्विफ्ट, 26 का माइलेज; कीमत मात्र ₹8.41 लाख से शुरू

Toyota CNG Cars का इंजन और माइलेज

Hyryder सीएनजी मॉडल के इंजन की बात करें तो अर्बन क्रूजर हाइराइडर सीएनजी में आपको 1.5-लीटर K-सीरीज इंजन मिलेगा, जो आपको मारुति की ग्रैंड विटारा में भी देखने को मिलता है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। Hyryder का सीएनजी मॉडल 26.6 किलोमीटर प्रति किलोग्राम सीएनजी का माइलेज देने में सक्षम होगी।

Toyota CNG Cars में ये है फीचर्स

हाइराइड सीएनजी के फीचर्स की बात करें तो इसके G वैरिएंट में आपको 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुल-एलईडी हेडलैम्प्स, एंबिएंट लाइटिंग और साइड एंड कर्टेन एयरबैग जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

7 seater SUV Hyryder की क्या है कीमत?

टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर CNG के कीमत की बात करें तो इसके S वैरिएंट की कीमत 13,23,000 रुपये और G वैरिएंट की कीमत 15,29,000 रुपये है। ये दोनों सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती हैं।

Show More
Back to top button