Traffic Rules Change 2023 : नियम तोड़ा तो 10 हजार का जुर्माना, लाइसेंस भी होगा रद्द

Traffic Rules in Hindi: ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों से पुलिस सख्ती से निपट रही है। खासकर ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों का अब जमकर चालान किया जा रहा है. 1 फरवरी से ट्रैफिक नियमों के चालान में बड़ा बदलाव किया गया है.

Traffic Rules Change 2023: उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों से पुलिस सख्ती से निपट रही है। खासकर Traffic Law तोड़ने वालों का अब जमकर चालान किया जा रहा है. 1 फरवरी से ट्रैफिक नियमों के चालान में बड़ा बदलाव किया गया है.

Also Read Traffic Rules

यानी अब अगर कोई ट्रैफिक नियम तोड़ता पकड़ा गया तो उसका 10 हजार रुपये तक का चालान काटा जा सकता है. इतना ही नहीं यह चालान सीधे लोगों के बैंक खाते से काटा जाएगा. अगर कोई ट्रैफिक नियम तोड़कर तय लेन से बाहर गाड़ी चलाता है तो उसका ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है.

पुरानी गाड़ी को सरेंडर करने में फायदा | Old Vehicle Scrappage Policy

old-vehicle-scrappage-policy

नोएडा ट्रैफिक पुलिस पुराने वाहनों पर कड़ी नजर रख रही है. पुलिस एक फरवरी से 15 साल से पुराने पेट्रोल व 10 साल से पुराने डीजल वाहनों को सीज व सीज कर रही है. यातायात पुलिस ने दो दिन के अंदर 78 वाहन सीज किए हैं. इनमें ज्यादातर डीजल वाहन हैं. अब इन वाहनों के मालिक को कोर्ट जाना होगा, नहीं तो वाहनों को स्क्रैप के लिए भेजा जाएगा. ट्रैफिक पुलिस ने प्रदूषण प्रमाणपत्र मानदंडों के उल्लंघन के लिए लगभग 750 चालान काटे.

टू-व्हीलर मॉडिफाई करने पर चालान

अगर आपने अपने टू-व्हीलर यानी बाइक या स्कूटर को मोडिफाई किया है तो आपको सावधान होने की जरूरत है. पुलिस मॉडिफाइड बाइकों को पकड़कर उनका चालान कर रही है. नए ट्रैफिक नियमों के तहत किसी भी वाहन में किया गया मॉडिफिकेशन गैरकानूनी है. इसके लिए आप पर जुर्माना लगाया जा सकता है. बाइक भी जब्त की जा सकती है.

ये कहता है मोटर व्हीकल एक्ट

अलग-अलग तरह के हॉर्न आपके आस-पास ड्राइवरों का ध्यान भटका सकते हैं. जिससे सड़क पर बड़ा हादसा हो सकता है. मोटर व्हीकल एक्ट 2019 में जोड़े गए नए प्रावधानों के अनुसार किसी भी वाहन में अलग से प्रेशर हॉर्न लगाना गैरकानूनी है. इस वजह से राइडर पर 500 रुपये या उससे ज्यादा का जुर्माना लगाया जा सकता है. इसलिए वाहन में फैंसी हॉर्न या सायरन लगाने से बचना चाहिए.

मॉडिफाइड साइलेंसर पर चालान

कई लोग अपनी बाइक के साइलेंसर में भी बदलाव कर लेते हैं. अक्सर Royal Enfield Bullet में इस्तेमाल होने वाले साइलेंसर का क्रेज ज्यादा देखा गया है. लोग बाइक में ऐसा साइलेंसर लगवाते हैं जिससे तेज आवाज होती है या उससे पटाखे निकलते हैं. ऐसे साइलेंसर का इस्तेमाल करने पर ट्रैफिक पुलिस आपको पकड़कर चालान कर देगी। ये साइलेंसर ध्वनि प्रदूषण में गिने जाते हैं.

फैंसी नंबर प्लेट पर चालान

Fancy Number Plate Rule in India

मोटर व्हीकल एक्ट के मुताबिक वाहनों में फैंसी नंबर प्लेट का इस्तेमाल करना गैरकानूनी है. सरकार ने नंबर प्लेट के लिए स्टाइल शीट तय कर दी है. इसके तहत नंबर प्लेट पर सभी अंक स्पष्ट रूप से दिखाई देने चाहिए और फैंसी तरीके से नहीं लिखे जाने चाहिए. हमेशा आरटीओ सर्टिफाइड नंबर प्लेट का ही इस्तेमाल करें. कई लोग नंबर प्लेट में टेढ़े शब्दों का इस्तेमाल करते हैं.

नियम एवं चालान फाइन की सूची | Traffic Rules Fine List

यातायात के नियम का उल्लंघनपुराना चालान / जुर्मानानया चालान / जुर्माना
सामान्य100 रूपये500 रूपये
सड़क विनियमन उल्लंघन के नियम100 रूपये500 रूपये
यातायात अधिकारीयों के आदेशों की अवहेलना करना500 रूपये2,000 रूपये
बिना लाइसेंस के वाहनों का अनाधिकृत उपयोग करना1,000 रूपये5,000 रूपये
बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाना500 रूपये5,000 रूपये
योग्य नहीं होने के बावजूद ड्राइविंग करना500 रूपये10,000 रूपये
सामान्य से अधिक वाहन परकुछ नहीं5,000 रूपये
अधिक गति होने पर400 रूपये1,000 रूपये
खतरनाक ड्राइविंग होने पर1,000 रूपये5,000 रूपये तक
शराब पी कर गाड़ी चलाने पर2,000 रूपये10,000 रूपये
तेजी / रेसिंग करने पर500 रूपये5,000 रूपये
बिना परमिट के वाहन चलाने पर5,000 रूपये तक10,000 रूपये तक
एग्रेगेटर (लाइसेंस शर्तों का उल्लंघन)कुछ नहीं25,000 से 1 लाख रूपये तक
ओवरलोडिंग होने पर2,000 रूपये और प्रति अतिरिक्त टन पर 1,000 रूपये20,000 रूपये और प्रति अतिरिक्त टन पर 2,000 रूपये
यात्रियों की ओवरलोडिंग होने परकुछ नहीं1,000 रूपये प्रति अतिरिक्त यात्री
सीट बेल्ट न लगाने पर100 रूपये1,000 रूपये
2 पहिला वाहनों पर ओवरलोडिंग होने पर100 रूपये2,000 रूपये और 3 महीने के लिए लाइसेंस की अयोग्यता
हेल्मेट्स नहीं लगाने पर100 रूपये1,000 रूपये और 3 महीने के लिए लाइसेंस की अयोग्यता
इमरजेंसी वाहनों के लिए रास्ता उपलब्ध नहीं कराने परकुछ नहीं1,000 रूपये
बीमा के बिना ड्राइविंग करने पर1,000 रूपये2,000 रूपये
किशोरों द्वारा किया गया अपराध परकुछ नहीं1. अभिभावक या मालिक को दोषी माना जायेगा.
2. 3 साल की कैद के साथ 25,000 रूपये.
3. किशोरी पर जेजे अधिनियम के तहत मुकदमा चलाया जायेगा.
4. वाहन का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जायेगा.
दस्तावेजों को लगाने के लिए यातायात अधिकारीयों का पॉवरकुछ नहींड्राइविंग लाइसेंस का निलंबन
यातायात अधिकारीयों को लागू करने से होने वाले अपराधकुछ नहींसंबंधित सेक्शन के तहत 2 बार जुर्माना

Related Articles

Back to top button