भारत में 14 जून को पेश होगी Volvo C40 Recharge, जानें डिटेल

Volvo C40 Recharge: भारतीय बाजार में स्वीडिश लग्जरी कार कंपनी Volvo अपनी एक और इलेक्ट्रिक कार को पेश करने जा रही है। दरअसल, Volvo ने C40 Recharge EV को देश में पेश करने की घोषणा की है। अपनी इस इलेक्ट्रिक कार से ऑटोमेकर 14 जून को पर्दा उठाने वाले है।

Volvo C40 Recharge: नई दिल्ली. भारतीय बाजार में स्वीडिश लग्जरी कार कंपनी Volvo अपनी एक और इलेक्ट्रिक कार को पेश करने जा रही है। दरअसल, Volvo ने C40 Recharge EV को देश में पेश करने की घोषणा की है। अपनी इस इलेक्ट्रिक कार से ऑटोमेकर 14 जून को पर्दा उठाने वाले है।

भारत में Volvo की ये दूसरी इलेक्ट्रिक कार होने वाली है, पिछले साल कंपनी ने XC-40 Recharge को भारत में लॉन्च किया था। आइए, जान लेते हैं कि C40 Recharge EV कैसी होने वाली है।

कब होगी Volvo C40 Recharge लॉन्च?

Volvo इस साल के अंत तक भारतीय कार मार्केट में में C40 रिचार्ज लॉन्च करने की योजना बना रही है। इससे पहले Volvo 14 जून को देश में अपनी इस EV की शुरुआत करने वाली है।

ALSO READ: McLaren ने लॉन्च की लग्ज़री कार, जानें कीमत और फीचर्स

Volvo और Geely द्वारा संयुक्त रूप से सीएमए प्लेटफॉर्म पर निर्मित की गई सी40 रिचार्ज वैश्विक बाजार में सिंगल-मोटर रियर-व्हील ड्राइव कॉन्फिगरेशन और डुअल-मोटर ऑल-व्हील ड्राइव कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है। ऑटोमेकर ने यह खुलासा नहीं किया है कि भारतीय बाजार में इसका कौन सा वेरिएंट लॉन्च किया जाएगा।

Volvo C40 Recharge की डिजाइन

Volvo C40 Recharge के डिजाइन की बात करें तो कार आकर्षक और आधुनिक दिखती है। इसमें ऑटोमेकर के सिग्नेचर स्टाइलिंग एलिमेंट्स का उपयोग किया है। इस इलेक्ट्रिक कार में पारंपरिक रेडिएटर ग्रिल के स्थान पर बंद पैनल के साथ एक अपेक्षाकृत साफ फ्रंट प्रोफाइल, स्लीक थॉर के हैमर एलईडी हेडलैंप और वर्टिकल ओरिएंटेशन के साथ चिकने एलईडी टेललाइट्स दिए गए हैं।

Volvo C40 Recharge का इंटीरियर

स्टाइलिश डिजाइन के अलावा, Volvo C40 रिचार्ज में कई ऑनबोर्ड फीचर्स भी ऑफर किए गए हैं। इस EV को एक बड़ा केबिन मिलता है, जिसमें कई तरह के इंट्यूटिव फीचर्स और एम्बिएंट लाइटिंग दी गई है। इस सीटें को हाई क्वालिटी लेदर और ऊन के मिश्रण व पुनर्नवीनीकरण पॉलिएस्टर से बनाया गया है। इसमें Harman Kardon का प्रीमियम साउंड सिस्टम भी है।

Hyundai Exter SUV: 10 जुलाई को पेश की जाएगी Hyundai Exter SUV

Back to top button