BYD Sealion 7 जल्द होगी भारत में लॉन्च, बुकिंग करें मात्र 70,000 रुपये में

BYD Sealion 7 : भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में चाइनीज इलेक्ट्रिक व्हीकल मेकर BYD ने Sealion 7 को प्रदर्शित किया था। इसकी बुकिंग मात्र 70,000 रुपये में की जा सकती है।

BYD Sealion 7 : उज्जवल प्रदेश डेस्क. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार BYD Sealion 7 इलेक्ट्रिक कार कंपनी की डीलरशिप्स पर पहुंचना शुरू हो गई है। कंपनी द्वारा Sealion 6 को भी भारत में लॉन्च करने की योजना है। यह एक प्लग-इन हाइब्रिड कार है। हालांकि, कंपनी अभी तक Sealion 7 की कीमत की जानकारी नहीं दी है। इसका फ्रंट डिजाइन कंपनी की Seal सेडान के लगभग समान है।

Sealion 7 की खासियत

BYD Silion 7 EV 2 BYD Sealion 7 जल्द होगी भारत में लॉन्च, बुकिंग करें मात्र 70,000 रुपये में

Sealion 7 में 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 15.6 इंच रोटेटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 12-स्पीकर वाला ऑडियो सिस्टम और पैनोरैमिक सनरूफ जैसे फीचर्स हैं। देश में BYD के पोर्टफोलियो में Atto3, E Max 7 और Seal शामिल हैं।

Sealion 7 की बैटरी और पॉवर

BYD Silion 7 EV BYD Sealion 7 जल्द होगी भारत में लॉन्च, बुकिंग करें मात्र 70,000 रुपये में

BYD Sealion 7 की बैटरी 82.56 kWh की है। इसके AWD वेरिएंट में 523 hp की पावर और 690 Nm का पीक टॉर्क है। Sealion 7 के RWD वेरिएंट में सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर है जो 308 hp की पावर और 380 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करती है। कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक SUV का AWD वेरिएंट सिंगल चार्ज में लगभग 542 किलोमीटर और RWD वेरिएंट लगभग 567 किलोमीटर की रेंज देता है। पिछले वर्ष BYD ने सेल्स का रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी ने लगभग 42.5 लाख यूनिट्स की सेल्स की है। EV के इंटरनेशनल मार्केट में Elon Musk की Tesla को BYD से कड़ी टक्कर मिल रही है।

हाल ही में देश में कंपनी की यूनिट के इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल्स बिजनेस के हेड, Rajeev Chauhan ने बताया था कि सभी स्थितियों के पक्ष में होने पर कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने की योजना है। हालांकि, इससे पहले BYD के हैदराबाद की एक कंपनी के साथ मिलकर देश में लगभग एक अरब डॉलर के इनवेस्टमेंट से EV और बैटरी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने की योजना को केंद्र सरकार की ओर से स्वीकृति नहीं दी गई थी। कंपनी ने बताया था कि चीन के नागरिकों पर भारत में वीजा की पाबंदियों का उसके बिजनेस पर असर नहीं पड़ा है।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button