Cannes Closing Ceremony: दीपिका पादुकोण ने व्हाइट रफल साड़ी में बढ़ाई देश की शान

लंदन
दुनिया के सबसे बड़े फिल्म फेस्विटवल यानी कान्स की शुरुआत 17 मई से (Cannes Film Festival 2022) से हो चुकी हैं। ये फेस्टिवल 17 से लेकर 28 मई तक होने वाला है। ऐसे में रेड कार्पेट पर हॉलीवुड सितारों से लेकर बॉलीवुड हसीनाएं तक ने अपना जलवा बिखेरा। अब कांस के आखिरी दिन भी दीपिका पादुकोण ने अपने लुक्स से तारीफें बटोरी हैं।

दरअसल, हाल ही में दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टा हैंडल से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो ट्रेडिशनल लुक में लोगों के दिल जीत रही हैं। कान्स के आखिरी दिन भी जाते-जाते दीपिका ने अपने खूबसूरत रेड कार्पेट लुक से पूरी दुनिया को अट्रैक्ट किया।

इन तस्वीरों में दीपिका को व्हाइट रफल साड़ी में देखा जा सकता है। साथ ही उन्होंने ब्रालेट स्टाइल मैचिंग ब्लाउज को टीमअप करके अपने लुक को बोल्ड बनाया है और व्हाइट मोती के हैवी नेकपीस के साथ लुक को रॉयल टच दिया है।

दीपिका पादुकोण की इस साड़ी को मशहूर डिजाइनर अबु जानी-संदीप खोसला ने डिजाइन किया। इस साड़ी को उन्होंने मोतियों के नेकलेस और खूबसूरत ईयररिंग्स से पेयर किया था।

अदाकारा ने बालों का स्लीक बन बनाया था और बहुत ही हल्का मेकअप किया हुआ था, जो उनकी परफेक्ट ब्यूटी को दिखा रहा था। इसके अलावा बता दें कि दीपिका कान्स के 75वें एडिशन में 8 सदस्यों वाली जूरी में शमिल रहीं। उन्होंने कान्स में भारत को रिप्रेजेंट किया।

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार लेखन, संपादन और तथ्यात्मक विश्लेषण में विशेषज्ञता हासिल की, हमेशा सटीक और विश्वसनीय जानकारी पाठकों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य रहा है। वह डिजिटल, प्रिंट और ब्रॉडकास्ट मीडिया में भी अच्छा अनुभव रखतें हैं और पत्रकारिता के बदलते रुझानों को समझते हुए अपने काम को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश करते रहतें हैं।

Related Articles

Back to top button