Bhopal रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर दौड़ी कार और स्कूटर, देखती रही आरपीएफ

Bhopal के रेलवे प्लेटफार्म पर कार और स्कूटर दौड़ रहे हैं। शनिवार तड़के ऐसे ही दो मामले सामने आए।

Bhopal: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. राजधानी के भोपाल (Bhopal) रेलवे स्टेशन (Railway Station) के प्लेटफार्म (Platform) पर (On) कार (Car) और स्कूटर दौड़ (Ran) रहे हैं। शनिवार तड़के ऐसे ही दो मामले सामने आए। एक कार सवारियों को लेकर प्लेटफार्म नंबर छह पर दूर तक आई। वहां यात्रियों को उतारकर लौट गई। वहीं प्लेटफार्म नंबर पांच पर एक स्कूटर से यात्री को छोड़ा गया।

दोनों मामलों में आरपीएफ (RPF) और जीआरपी देखती (Watching) और सोती रही। यात्रियों की शिकायत के बाद एक्शन शुरू हुआ। कार मालिकों को गिरफ्तार कर उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया। उनके वाहनों को जब्त कर लिया गया है। शनिवार को सुबह-सुबह प्लेटफार्म नंबर छह पर एक कार (एमपी04 सीसी 1317) को यात्रियों को उतारते हुए देखा गया। वहां मौजूद यात्रियों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।

वहीं लोगों ने रेल मदद पोर्टल व ट्विटर के ज़रिए रेलवे प्रशासन से इसकी शिकायत की। सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद कार मालिक रवि कुमार वाधवानी को गिरफ्तार किया गया। बाद में उसे जमानत पर छोड़ भी दिया गया। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है। अब मामला न्यायालय में जाएगा।

बाइक सवार को पकड़ा, स्कूटर जब्त

दूसरी घटना प्लेटफार्म नंबर चार एवं पांच की है, जहां एक स्कूटर (एमपी04 एसएन 8046) से यात्री को उतारा गया। आरोपी मोहम्मद आदिल को गिरफ्तार किया गया। उसे भी थाने से ही जमानत मिल गई।

आए दिन हो रहे ऐसे स्टंट

बताया जा रहा है कि प्लेटफार्म पर आए दिन ऐसे स्टंट हो रहे हैं। शनिवार को प्लेटफार्म छह पर आई कार पार्सल ऑफिस की ओर से घुसी थी।

विशेष निगरानी और सुरक्षा के उपाय

हमने इस घटना को गंभीरता से लिया है और भविष्य में ऐसा न हों, इसके लिए विशेष निगरानी और सुरक्षा के उपाय किए जा रहे हैं।
– प्रशांत यादव, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, रेल सुरक्षा बल

 

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और… More »

Related Articles

Back to top button