JEE Main Answer Key 2023 Out: जेईई मेन्स सेशन 2 की आंसर-की जारी, यहां से डायरेक्ट करें चेक

JEE Mains 2023 Session 2 Answer Key: एनटीए ने इस बार जो इंफॉर्मेशन बुलेटिन रिलीज किया है उसके मुताबिक, हर सही जवाब के लिए आपको + 4 अंक और हर गलत जवाब के लिए – 1 अंक दिया जाएगा.

JEE Mains 2023 Session 2 Answer Key: छात्रों का इंतजार अब खत्म हो गया है, जो भी छात्र इतने दिन से जेईई मेन सीजन 2 परीक्षा के आंसर की का इतंजार कर रहे थे उनके लिए खुशखबरी है, क्योंकि ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन सेशन 2 की आंसर-की जारी कर दी गई है, जिन भी छात्रों ने ये परीक्षा दी थी वो jeemain.nta.nic.in पर जाकर आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कहा है कि जो भी छात्र प्रोविजनल आंसर की को चैलेंज करना चाहते हैं, उनके पास 21 अप्रैल 2023 तक का समय है.

कैंडिडेट्स को बताया जाता है कि जेईई मेंस सेशन 2 की प्रोविजनल आंसर-की चेक करने के लिए अपने एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का यूज करना होगा. उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके आंसर-की को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं.

डायरेक्ट लिंक से करें JEE Mains 2023 चेक : Direct Link

इन आसान से स्टेप्स से कर सकेंगे चेक व डाउनलोड

  • सबसे पहले कैंडिडेट्स एनटीए जेईई की आधिकारिक साइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
  • इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध जेईई मेन प्रोविजनल आंसर की 2023 लिंक पर क्लिक करें.
  • फिर लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
  • अब आपकी उत्तर कुंजी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.
  • इसका बाद उत्तर कुंजी जांचें और पृष्ठ डाउनलोड करें.
  • आखिरी में आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

Also Read: अमृतपाल की पत्नी अमृतसर एयरपोर्ट से हिरासत में, लंदन भागने की फिराक में थी

प्रोविजनल आंसर-की को चैलेंज करने के लिए कितनी फी देनी होगी

आपको बता दें प्रोविजनल आंसर-की पर चैलेंज करने के लिए कैंडिडेट्स को एक तय शुल्क देना होगा. इसके लिए राशि तय की गई है 200 रुपये. प्रति ऑब्जेक्शन यानी हर प्रश्न पर आपत्ति करने के लिए आपको 200 रुपये शुल्क चुकाना होगा, तभी आपकी आपत्ति स्वीकार होगी. ये नॉन-रिफंडेबल एमाउंट होता है.

JEE Main में मार्किंग स्कीम क्या है इस बार

एनटीए ने इस बार जो इंफॉर्मेशन बुलेटिन रिलीज किया है उसके मुताबिक, हर सही जवाब के लिए आपको + 4 अंक और हर गलत जवाब के लिए – 1 अंक दिया जाएगा. जो सवाल अटेम्प्ट नहीं किए जाएंगे या रिव्यू के लिए मार्क किए जाएंगे उन्हें एक भी नंबर नहीं दिया जाएगा. जेईई मेन एग्जाम बी.आर्क और बीई, बीटेक सभी के लिए कुल 400 नंबर्स का है.

National News : खजुराहो की दीवारें दे रही गवाही, समलैंगिक विवाह पर SC में दमदार दलीलें

Back to top button