SSC MTS Notification 2023: एसएससी एमटीएस एवं हवलदार के पदों पर कल आएगा नोटिफिकेशन

SSC MTS Recruitment 2023: एसएससी एमटीएस एवं हवलदार भर्ती 2023 के लिए कल यानी की 14 जून को नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी तय तिथियों में भर्ती में भाग लेने के लिए अप्लाई कर सकेंगे।

SSC MTS Notification 2023: एसएससी एमटीएस, हवलदार के पदों पर भर्ती होने के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) एवं हवलदार के पदों पर भर्ती होने वाली है। जानकारी के अनुसार एसएससी एमटीएस भर्ती 2023 के लिए नोटिफिकेशन कल यानी 14 जून को जारी कर दी जाएगी।

नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही एसएससी की ओर से आवेदन तिथियों को भी घोषित कर दिया जाएगा। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथियों में एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। आवेदन पत्र भरने से पहले उम्मीदवार भर्ती के लिए तय की गयी योग्यता एवं मापदंड अच्छे से चेक कर लें।

कैसे कर सकेंगे आवेदन

एसएससी एमटीएस भर्ती 2023 में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर आपको एसएससी एमटीएस भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके आपको पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण कर लेनी होगी। अब आपको मांगी गई जानकारी के साथ फोटो हस्ताक्षर आदि अपलोड करना होगा।

आवेदन शुल्क

एसएससी एमटीएस भर्ती 2023 में आवेदन करने के साथ ही आपको निर्धारित आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 100 रुपये जमा करना होगा। एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस में छूट प्रदान की गयी है। आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा किया जा सकता है।

कौन ले सकेगा भर्ती में भाग

एसएससी एमटीएस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके अलावा हवलदार पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता के साथ उम्मीदवारों को शारीरिक योग्यता भी पूर्ण करनी होगी। इसके साथ ही उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु पदानुसार 25 वर्ष एवं 27 वर्ष से होनी चाहिए।

ALSO READ: बिपरजॉय तूफान का तांडव शुरू, रेलवे ने की कई ट्रेनों को रद्द

आयु सीमा में छूट एसएससी की ओर से निर्धारित किये गए नियमों के अनुसार प्रदान की जाएगी। पात्रता एवं मानदंड की विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन जारी होने के बाद उसका अवश्य पढ़ें।

MP Cabinet: लॉ क्लर्क कम रिसर्च असिस्टेंट और हेंडपंप मैकेनिकों का बढेगा मानदेय

Back to top button