CG Accident: बलरामपुर में रफ्तार का कहर, तीन युवकों की मौत

CG Accident: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। तीन युवक भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए।

CG Accident: उज्जवल प्रदेश, बलरामपुर. छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। तीन युवक भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए। दरअसल, वाड्रफनगर पुलिस चौकी क्षेत्र के पेंडारी गांव में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।

जानकारी के मुताबिक, तीन व्यक्ति एक बाइक पर सवार होकर आर्केस्ट्रा प्रोग्राम देखने के लिए गए हुए थे। जहां से देर रात लौटने के दौरान पेंडारी गांव के पास उनकी बाइक अनिंयत्रित हो गई और सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। टक्कर के बाद तीनों छिटककर फेका गए। दुर्घटना में बाइक के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, हेडलाइट बुरी तरह टूट गया। तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल तीनों व्यक्ति की शिनाखती नहीं हो पाई। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Abhay Tripathi

उज्जवल प्रदेश डॉट कॉम में बतौर सब एडिटर कार्यरत अभय त्रिपाठी को डिजिटल मीडिया में 2 साल से अधिक का अनुभव है। हिंदी टाइम्स, प्रदेश टूडे जैसे कई प्रतिष्ठित संस्था… More »

Related Articles

Back to top button