CG News: बीजापुर और कांकेर में सुरक्षाबलों से ENCOUNTER में 22 NAXALITES ढेर
CG News, Naxalites Encounter, Security Forces 22 killed, Bijapur & Kanker

CG News: बीजापुर/कांकेर. सुरक्षाबलों (Security Forces) ने बीजापुर और कांकेर (Bijapur & Kanker) में दो अलग-अलग ऑपरेशनों में 22 (22 killed) नक्सलियों को ढेर कर दिया है। मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हो गया है। मुठभेड़ (Encounter) के बाद सुरक्षाबलों में मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया है।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर और दंतेवाड़ा के सुरक्षाबलों (Naxalites) ने नक्सलियों पर बड़ा प्रहार करते हुए दो अलग-अलग ऑपरेशन में 22 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। इस कार्रवाई के दौरान एक जवान भी शहीद हो गया है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया है। सुरक्षाबलों ने बताया कि दो अलग-अलग ऑपरेशन में सुरक्षाबलों की टीम ने 22 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। सुरक्षाबल की टीम ने बीजापुर में 18 तो कांकेर में 4 नक्सली मारे गए हैं।
संयुक्त टीम ने इलाके में ऑपरेशन शुरू किया था। इस दौरान गुरुवार सुबह करीब सात बजे से दोनों ओर से लगातार फायरिंग हो रही है। मुठभेड़ स्थल से सुरक्षा बलों ने 18 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। इस अभियान में बीजापुर डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) का एक जवान बलिदान हो गया। फिलहाल क्षेत्र में मुठभेड़ और सर्च ऑपरेशन जारी है। अधिकारियों ने बताया कि स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है और सुरक्षा बल पूरे इलाके में निगरानी रखे हुए हैं।
कभी नक्सलियों का सबसे मजबूत गढ़ था यह इलाका
जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ स्थल पर सर्चिंग अभियान जारी है। बीजापुर से संयुक्त पुलिस जवानों का दल नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर अंडरी के पहाड़ में घुसा था। जहां जवानों को देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाब में जवानों द्वारा फायरिंग की गई। गंगालूर थाना क्षेत्र का यह इलाका दंतेवाड़ा जिले के बैलाडीला पहाड़ी से लगा हुआ है। यह नक्सलियों का सबसे मजबूत गढ़ माना जाता रहा है।
कैंप खुलने से सिमटा नक्सलियों का क्षेत्र
पीडिया में कैंप खुलने के बाद से नक्सलियों का यह इलाका भी अब सिमट गया है। पीडिया कैंप के आसपास मिरगान घोटुल, डोडी तुमनार, इडेनार, गमपुर, तामोडी, अंडरी, कुएम जैसे गांव हैं, जो वर्षों से नक्सलियों के लिए सबसे सुरक्षित जगह माने जाते रहे हैं।
इधर आईडीडी धमाके में दो घायल
अबूझमाड़ में ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया। इसमें डीएसपी समेत एक जवान घायल हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, चोट गंभीर नहीं है, उनको बेहतर उपचार के लिए तुरंत ऑपरेशन एरिया से बाहर निकाला गया है।