CG News: सेल्फी के चक्कर में फंसे 5 दोस्त, कोरबा वाटरफॉल में बड़ा हादसा टला, रेस्क्यू ऑपरेशन से बची जानें, देखें Viral Video

CG News: कोरबा के देवपहरी जलप्रपात में सोमवार शाम सेल्फी लेने गए तीन युवतियां और दो युवक अचानक बढ़े जलस्तर में फंस गए। चेतावनी बोर्ड होने के बावजूद सभी दोस्त आगे बढ़ गए थे। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और तेज बहाव के बीच सभी को सुरक्षित बाहर निकाला।

CG News: उज्जवल प्रदेश डेस्क, कोरबा. छत्तीसगढ़ में लगातार दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने जहां लोगों को गर्मी और उमस से राहत दी है, वहीं कई इलाकों में आफत भी ला दी है। कोरबा जिले के पाली में पिछले 24 घंटे में 260 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, यानी हर घंटे करीब 11 मिमी की बारिश हुई। भारी बारिश के चलते कई स्थानों पर जलजमाव और बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।

देवपहरी में दोस्तों का ग्रुप टापू पर फंसा

कोरबा (CG News) के देवपहरी में बारिश का लुत्फ उठाने गए पांच दोस्तों का ग्रुप जलस्तर बढ़ने के कारण टापू पर फंस गया। गोविंदझुंझा जलप्रताप में घूमने गए तीन युवतियों और दो युवकों का ग्रुप फोटो लेने के दौरान अचानक पानी के बहाव में घिर गया। सभी गुंबद में शरण लेकर मदद का इंतजार कर रहे हैं।

कार बहने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

पेंड्रा (CG News) इलाके में तेज बहाव में एक कार बहने से दर्दनाक हादसा हुआ। कार में सवार नर्स प्रीति यादव, उनके पति और दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पुल पर पानी होने के बावजूद कार को पार कराने की कोशिश की गई थी। घटना के बाद मप्र सरकार ने पीड़ित परिवार को 25-25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी है।

यहां देखें Viral Video

ट्रक बहा, ड्राइवर की बचाई गई जान

रतनपुर-केंवची मार्ग पर मझवानी गांव (CG News) के पास एक कोयला लदा ट्रक तेज पानी में बह गया। गनीमत रही कि स्थानीय लोगों ने ड्राइवर को समय रहते बचा लिया।

धमतरी में 15 गांव मुख्यालय से कटे

धमतरी जिले (CG News) में सोंढूर नदी के उफान पर आने से 15 गांव जिला मुख्यालय से कट गए हैं। महानदी पर बने वैकल्पिक रास्ते के बहने से 50 गांव की आवाजाही ठप हो गई है।

15 जिलों में अलर्ट, बारिश का आंकड़ा सामान्य से ऊपर

मौसम विभाग (CG News) ने अगले दो दिन तक तेज बारिश की चेतावनी दी है। प्रदेश के बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग में भारी बारिश की संभावना है। रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में इस सीजन में अब तक 306 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य 271.9 मिमी से 13% अधिक है।

भिलाई में जलभराव, जनजीवन अस्त-व्यस्त

भिलाई, रिसाली और भिलाई-तीन चरोदा इलाके की निचली बस्तियों (CG News) में पानी भर गया है। रविवार रात से सोमवार सुबह तक हुई तेज बारिश के चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और… More »

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button