CG NEWS: रायपुर के SHOWROOM में बुर्काधारी कर्मचारी ने गल्ले से उड़ाए 30 लाख रुपए

CG NEWS: राजधानी रायपुर के पंडरी इलाके में स्थित कपड़ा शोरूम श्री शिवम् में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात शातिर कर्मचारी ने बुर्का पहनकर फिल्मी स्टाइल में 30 लाख की बड़ी चोरी को अंजाम देकर फरार हो गया।

CG NEWS: उज्जवल प्रदेश, रायपुर। राजधानी रायपुर (Raipur) के पंडरी इलाके में स्थित कपड़ा शोरूम (Showroom) श्री शिवम् में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात शातिर कर्मचारी (Employee) ने बुर्का (Burqa) पहनकर (Clad) फिल्मी स्टाइल में 30 लाख (Rs 30 lakh) की बड़ी चोरी (Steals) को अंजाम देकर फरार हो गया।

इस दौरान शो रूम के गार्ड को भनक तक नहीं लगी, अगले दिन सुबह जब स्टाफ शोरूम पहुंचा तब चोरी का पता चला। शोरूम मैनेजमेंट की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताते चलें कि पिछले हफ्ते बुर्का पहनकर इंदौर में लाखों की चोरी की घटना घट चुकी है।

ऐसे दिया चोरी को अंजाम?

जानकारी के मुताबिक, यह चोर दुकान बंद होने से आधा घंटा पहले करीब रात 10:30 बजे बुर्का पहनकर शोरूम में घुसा, फिर कपड़े देखने के बहाने शो-रूम में घूमते हुए चौथी मंजिल के वॉशरूम में छिप गया। दुकान बंद होने के बाद रात करीब 1 बजे वह बाहर निकला, सीधे कैश काउंटर पहुंचा और गल्ले का लॉक तोड़कर 30 लाख कैश निकाल लिया और फिर शोरूम की छत से रस्सी के सहारे नीचे उतरकर भाग निकला।

तीन दिन बैंक बंद होने से भारी कैश

गौरतलब है कि इस चोरी की वारदात को तीन दिन की बैंक बंदी का फायदा उठाकर अंजाम दिया गया। शनिवार, रविवार और सोमवार को बैंकों की छुट्टी थी, इसलिए गल्ले में भारी मात्रा में कैश जमा था।

चोरी में स्टाफ की मिलीभगत का शक!

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि चोर ने ईयरफोन लगाए रखे, जिससे पुलिस को शक है कि वह ऐसे किसी शख्स से से लगातार निर्देश ले रहा था जिसे शोरूम की व्यवस्था की पूरी जानकारी थी। उसे पता था कि कब स्टाफ काम समेटता है, कब लाइट बंद होती है और कब गार्ड तैनात होता है।

इसके अलावा रस्सी के सहारे चार मंजिला इमारत से उतरना आसान नहीं, जिससे पुलिस को लगता है कि चोर या तो पेशेवर था या उसने पहले से इसकी प्रैक्टिस कर रखी थी। बहरहाल, पुलिस ने शक के आधार पर एक कर्मचारी को हिरासत में लिया गया है जिससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि कहीं यह पूर्व कर्मचारी तो नहीं था, जिसे शोरूम की पूरी जानकारी थी।

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और… More »

Related Articles

Back to top button