CG News: छग मंत्री टीएस सिंह देव ने लगाई हजारों फीट ऊंचाई से छलांग
Latest CG News: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने स्काई डाइविंग का लुत्फ उठाया। सिंहदेव ने अपने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी शेयर किया है।

Latest CG News: उज्जवल प्रदेश, रायपुर. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने स्काई डाइविंग का लुत्फ उठाया। सिंहदेव ने अपने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि आकाश की पहुंच की कोई सीमा नहीं होती।
ऑस्ट्रेलिया के एक प्रसिद्ध स्काइडाइविंग सेंटर के अनुभवी ट्रेनर के साथ सिंह देव की स्काइडाइविंग एक सुंदर जगह पर हुई, जो अपने लुभावने दृश्यों के लिए जानी जाती है। 70 साल के राजनेता एक स्पेशल जंपसूट पहने दिखाई दिए। वीडियो में देखा जा सकता है कि वह हजारों फीट की ऊंचाई से छलांग लगाते हैं और फिर जमीन पर आते हैं।
Also Read: जिनके पास नहीं हैं बैंक अकाउंट, वो कहां और कैसे बदल सकेंगे 2000 रुपये के नोट?
इस दौरान गाइड के सवाल पर कहते हैं कि यह उनके लिए बहुत सुखद अनुभव है, जिसे वह बार-बार करना चाहेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट में कहा वाह महाराज साहब! आपने तो कमाल कर दिया! हौसले यूं ही बुलंद रहें, आपने कमाल कर दिया।
https://ujjwalpradesh.com/state/madhya-pradesh/bhopal/mukhyamantri-teerth-darshan-yojana-cm-shivraj-sent-first-batch-of-32-elders-by-plane/