CG News: मुख्यमंत्री 24 मई को पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल

रायपुर . मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 24 मई को पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री बघेल सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री निवास से प्रस्थान कर सुबह 11.15 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम पहुंचेंगे और वहां 11.30 बजे से विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। समारोह पश्चात मुख्यमंत्री दोपहर 1.30 मुख्यमंत्री निवास वापस आएंगे।

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार लेखन, संपादन और तथ्यात्मक विश्लेषण में विशेषज्ञता हासिल की, हमेशा सटीक और विश्वसनीय जानकारी पाठकों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य रहा है। वह डिजिटल, प्रिंट और ब्रॉडकास्ट मीडिया में भी अच्छा अनुभव रखतें हैं और पत्रकारिता के बदलते रुझानों को समझते हुए अपने काम को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश करते रहतें हैं।

Related Articles

Back to top button