CG News: रायपुर में डॉग बाइट का मामला आया सामने, 6 साल के बच्चे को आवारा कुत्तों ने नोच खाया

CG News: राजधानी रायपुर में सिवनी के आर्मी चौक में 13 फरवरी की देर शाम को आवारा कुत्तों ने 6 साल के बच्चे पर जानलेवा हमला कर दिया। वहीं गंभीर हालत में बच्चे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

CG News: उज्जवल प्रदेश, रायपुर. राजधानी रायपुर में डॉग बाइट का मामला सामने आया है। दलदल सिवनी के आर्मी चौक में आवारा कुत्तों ने 6 साल के बच्चे पर जानलेवा हमला कर दिया। आवारा कुत्तों ने बच्चे के सिर और पीठ का मांस नोच खाया है। गंभीर हालत में बच्चे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

यह घटना 13 फरवरी की देर शाम की है। इलाके के बच्चे आर्मी चौक पर खेल रहे थे, तभी आवारों कुत्तों ने एक बच्चे पर हमला कर दिया। तीन आवारा कुत्ते दस मिनट तक बच्चे को नोचते रहे। साथी बच्चों ने पीड़ित बच्चे के पिता को घटना की जानकारी दी। इसके बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा। जानकारी के मुताबक, कुत्तों के हमले से उनके शरीर में 200 से ज्यादा छेद हुए हैं। वहीं सिर और पीठ का मांस नोच खाया है। इस घटना के बाद कॉलोनी के लोग सहमे हुए हैं।

Abhay Tripathi

उज्जवल प्रदेश डॉट कॉम में बतौर सब एडिटर कार्यरत अभय त्रिपाठी को डिजिटल मीडिया में 2 साल से अधिक का अनुभव है। हिंदी टाइम्स, प्रदेश टूडे जैसे कई प्रतिष्ठित संस्था… More »

Related Articles

Back to top button