CG News: न्यायाधिपति गौतम भादुड़ी ने विधिक जागरूकता पखवाड़ा का किया शुभारंभ

Latest CG News: न्यायाधिपति गौतम भादुड़ी न्यायाधीश छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर एवं कार्यपालक अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर ने आज कोरबा के जिला सत्र न्यायालय परिसर में विधिक जागरूकता पखवाड़ा का शुभारंभ किया।

Latest CG News: उज्जवल प्रदेश, रायपुर. न्यायाधिपति गौतम भादुड़ी न्यायाधीश छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर एवं कार्यपालक अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर ने आज कोरबा के जिला सत्र न्यायालय परिसर में विधिक जागरूकता पखवाड़ा का शुभारंभ किया। उन्होंने अधिवक्ता संघ द्वारा विधिक जागरूकता पखवाड़ा अंतर्गत आमजनों को देश मे लागू हुए नए कानून की जानकारी देने हेतु संचालित किए जा रहे निःशुल्क सहायता एवं मार्गदर्शन केंद्र की सराहना की। उन्होंने कहा कि कानून में हुए बदलाव के संबंध में आमजनों को जागरूक करना एक अभिनव पहल है। देश मे लागू हुए नए कानून के संबंध में सभी को जानकारी होने से नए कानून को समझने एवं न्याय मिलने में आसानी होगी। इस अवसर पर जिला सत्र न्यायाधीश सत्येंद्र कुमार साहू, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गणेश कुलदीप सहित न्यायाधीशगण, अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी व अधिवक्ता उपस्थित थे।

न्यायाधिपति भादुड़ी ने कहा कि सीखने की कोई उम्र नही होती। इस हेतु न्यायाधीश, अधिवक्ता, प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी सहित पक्षकार को भी नए कानून के सम्बंध में पूर्ण जानकारी होनी चाहिए। साथ ही सभी न्यायाधीश व अधिवक्ता नए कानून में लागू प्रावधान को अपने दैनिक अभ्यास में लाए। जिससे प्रकरणों को तैयार करने एवं सुनवाई में किसी प्रकार की परेशानी ना हो।

भादुड़ी ने कहा कि न्यायाधीश, अधिवक्ता, पक्षकार सभी एक ही शरीर के अंग है, किसी एक अंग के प्रभावित होने से पूरा शरीर प्रभावित होता है। इस हेतु आप सभी नए कानून की जानकारी रखें एवं पक्षकारों को न्याय दिलाए। न्यायाधिपति भादुड़ी ने विधिक जागरूकता पखवाड़ा के संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार करने एवं आमजनों को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुचाने की बात कही। जिससे राज्य के अन्य जिले भी इस नवाचार से प्रेरित होकर अपने जिलों में भी आमजनों के हित में इस तरह का सार्थक प्रयास प्रारम्भ करें।

Also Read: बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब आयुष्मान योजना में 70 साल पार सभी का इलाज

गौरतलब है कि 01 जुलाई 2024 से देश मे लागू हुए नए कानून के सम्बंध में आमजनों में जन जागरूकता हेतु कोरबा जिला अधिवक्ता संघ द्वारा सार्थक पहल करते हुए जिला सत्र न्यायालय परिसर स्थित अधिवक्ता भवन में निःशुल्क सहायता एवं मार्गदर्शन केंद्र संचालित किया जा रहा है। जहां विधिक जागरूकता पखवाड़ा अंतर्गत 13 जुलाई से 28 जुलाई तक आमजनों को नए कानून के संबंध में निःशुल्क जानकारी प्रदान करेंगे।

Salary Hike: इन सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में हो सकता है 100% इजाफा

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button