CG News: रायपुर के तेलीबांधा रिंग रोड पर ट्रक ने स्कूटी सवार युवती को रौंदा, हुई मौत

CG News: रायपुर में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बता दें तेलीबांधा रिंग रोड पर एक ट्रक ने 27 साल की स्कूटी सवार युवती को रौंद दिया।

CG News: उज्जवल प्रदेश, रायपुर. राजधानी रायपुर के तेलीबांधा रिंग रोड पर आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक ट्रक ने स्कूटी सवार 27 साल की युवती को रौंद दिया, जिससे उसकी की मौत हो गई। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं राष्ट्रीय मार्ग जाम हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मौके से फरार वाहन चालक को भी पुलिस ने कुछ ही देर में गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक मृतिका की पहचान तान्या रेड्डी (27 साल) के रूप में हुई है। वह स्कूटी पर सवार होकर तेलीबांधा से जा रही थी, तभी पीछे से आ रही ट्रक ने स्कूटी को रौंद दिया। इस हादसे में स्कूटी सवार युवती की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना के बाद रिंग रोड पर भारी जाम लग गया, जिसे हटाकर पुलिस रास्ता बहाल करने में जुटी हुई है।

Abhay Tripathi

उज्जवल प्रदेश डॉट कॉम में बतौर सब एडिटर कार्यरत अभय त्रिपाठी को डिजिटल मीडिया में 2 साल से अधिक का अनुभव है। हिंदी टाइम्स, प्रदेश टूडे जैसे कई प्रतिष्ठित संस्था… More »

Related Articles

Back to top button