CG News : संजीव झा 5 दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर, ‘आप’ पदाधिकारियों से करेंगे मुलाकात

CG News : उज्ज्वल प्रदेश, रायपुर. आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव अभियान में जुटी हुई है। प्रदेश में ‘आप’ प्रभारी संजीव झा का दौरा लगातार जारी है। आम आदमी पार्टी के अनुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी संजीव झा आज से पांच दिवसीय प्रादेशिक दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वो अलग-अलग जिलों के पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे।

आज रायपुर में पार्टी पदाधिकारियों के साथ मुलाकात के बाद छत्तीसगढ़ ‘आप’ प्रभारी संजीव झा का 03 अक्टूबर से अगले चार दिनों तक प्रदेश के अलग-अलग जिलों के पदाधिकारियों के साथ मैराथन बैठक जारी रहेगी। इससे पहले भी वो पार्टी की प्रादेशिक कार्यकारिणी गठन, गारंटी कार्ड निर्माण पदाधिकारी गठन, गारंटी कार्ड संप्रेषण समेत पार्टी की समस्त चुनावी रणनीतियों पर नजर बनाए हुए हैं।

‘आप’ के मुताबिक पांच दिवसीय प्रादेशिक दौरे पर संजीव झा प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा कर पार्टी पदाधिकारियों के साथ चुनावी रणनीतियों पर मंथन करेंगे। साथ ही बैठक में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ अन्य महत्वपूर्ण राजनीतिक विषयों पर भी संजीव झा की चर्चा संभव है। प्रदेश प्रभारी के दौरे को लेकर ‘आप’ कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है।

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार… More »

Related Articles

Back to top button