CG Panchayat Elections: दूसरे चरण में 14.87 प्रतिशत मतदान, दूल्हे ने वोट कर निकाली बारात

CG Panchayat Elections: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है। दुर्ग में दूसरे चरण के मतदान में सुबह 9 तक 14.87 प्रतिशत मतदान हुआ।

CG Panchayat Elections: उज्जवल प्रदेश, दुर्ग/रायपुर. दुर्ग जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) के दूसरे चरण (second phase) का मतदान (Voting) जारी है। पाटन ब्लॉक के 108 ग्राम पंचायत में 108 सरपंच, 1699 पंच, 25 जनपद पंचायत सदस्य और 4 जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान हो रहा है।

पाटन ब्लॉक में कुल 1,68,463 मतदाता हैं। जिसमें पुरुष 85,080 और महिला 83,383,294 हैं। मतदान केंद्रों में सुबह 7 बजे से 3 बजे तक मतदान होगा। 1470 मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

जांजगीर चांपा: जिले में दूसरा चरण का मतदान जारी है। नवागढ़ ब्लॉक के 95 ग्राम पंचायतों में 385 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे तक मतदान होगा। मतदान के बाद पोलिंग बूथ में मतों की गिनती और परिणाम होनी है। नवागढ ब्लॉक पुरुष मतदाता 95371 और महिला 95371 मतदाता है।

कबीरधाम: कबीरधाम जिले में पंचायत चुनाव अंतर्गत मतदाता दोपहर तीन बजे तक मतदान कर सकेंगे है। जिले के बोड़ला और पंडरिया ब्लॉक के 268 ग्राम पंचायत में चुनाव हो रहा है। 77 मतदान केन्द्र नक्सल प्रभावित हैं, जहां पुलिस बल तैनात हैं। 77 मतदान केंद्र नक्सली दृष्टि से अतिसंवेदनशील व 45 मतदान केंद्र संवेदनशील श्रेणी में हैं। इन क्षेत्रों में DRG व CAF के विशेष सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। चुनाव को लेकर 1326 सुरक्षाकर्मी मतदान केंद्रों पर तैनात रहेंगे, जो किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद हैं।

दुर्ग: दुर्ग में दूसरे चरण के मतदान में सुबह 9 तक 14.87 प्रतिशत मतदान (14.87 Percent Voting) हुआ। पेंड्रा जनपद के 120 मतदान केंद्रों में मतदान सुबह से जारी है, इन मतदान केंद्रों के अंतर्गत 41 ग्राम पंचायत में 3 जिला पंचायत सदस्य 12 जनपद सदस्य सहित सरपंच के 41 पदों पर मतदान होना है। अब तक कुल 616 पंच पद में से 214 पंच निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।

वन मंत्री केदार कश्यप ने किया मतदान

केबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जगदलपुर के फरसागुडा स्थित पूर्व माध्यमिक शाला के बूथ क्रमांक-31 में मतदान किया। मंत्री केदार कश्यप ने आम मतदाताओं की तरह कतार में खड़े होकर क्रमबद्ध तरीके से मतदान किया है। इस अवसर पर उन्होंने जनता और मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि पहले मतदान करें उसके बाद जलपान, ताकि शत-प्रतिशत मतदान हो सके और समाज के साथ-साथ देश का भी विकास हो सके, इस दौरान केबिनेट मंत्री कश्यप ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि मतदाता निर्भीक हो कर अपने मतदान केंद्र पर पहुँचकर अवश्य मतदान करें। सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए अवश्य वोट करें।

दूल्हे ने बारात जाने से पहले किया मतदान

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में पेंड्रा जनपद पंचायत क्षेत्र से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जो लोकतंत्र की आदर्श तस्वीर मानी जाएगी। पेंड्रा विकासखंड के कोटमी के सकोला गांव के दूल्हे (Groom) ने अपनी बारात जाने के पहले मतदान केंद्र पहुंचकर अपना मतदान (Cast Vote) किया है। दूल्हा बारात लेकर पेंड्रा से 350 किलोमीटर दूर मध्यप्रदेश के मैहर जाएगा। अपनी दुल्हन लाने के पहले उसने ग्राम सरकार चुनने का फैसला किया और बारात में जाने के पहले मतदान केंद्र पहुंचकर अपना मतदान किया। इस तस्वीर ने लोगों के लिए ‘पहले मतदान फिर दूसरा काम’ का संदेश सामने लाया है।

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया। वे समाचार का प्रबंधन करने, सामग्री तैयार करने और समय पर सटीक समाचार प्रसारण सुनिश्चित करने में माहिर हैं। वर्तमान घटनाओं की गहरी समझ और संपादकीय कौशल के साथ, उन्होंने समाचार उद्योग में महत्वपूर्ण स्थान हासिल किया है। उन्होंने राजनीति, व्यापार, संस्कृति और अंतर्राष्ट्रीय मामलों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में समाचार कवरेज एवं संपादन किया है।

Related Articles

Back to top button