CG राज्य निर्वाचन आयोग का आदेश-पंचायत ELECTION के साथ AACHAR SANHITA खत्म
CG State Election Commission ने नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के नतीजे आने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने आचार संहिता समाप्त कर दी है। इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग ने आदेश भी जारी किया है।

CG State Election : रायपुर. छत्तीसगढ़ (ChhattisGarh) में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 (Panchayat Elections 2025) सफलतापूर्वक संपन्न हो गए हैं। चुनावों के नतीजे (Results) आने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) ने आचार संहिता (Aachar Sanhita) समाप्त (Ends) कर दी है। इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग ने आदेश भी जारी किया है।
आदेश में बताया गया है कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 20 जनवरी 2025 को नगरपालिकाओं और त्रिस्तरीय पंचायतों के चुनाव 2025 के लिए निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया गया था। इसके तहत 15 फरवरी 2025 को नगरीय निकाय चुनावों के परिणामों की घोषणा के बाद नगरीय क्षेत्रों में लागू आचार संहिता समाप्त कर दी गई थी। वहीं आज 25 फरवरी 2025 को त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के परिणामों की घोषणा के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी आचार संहिता समाप्त कर दी गई है।
नगर पालिकाओं और त्रिस्तरीय पंचायतों के चुनाव एक साथ सफलतापूर्वक संपन्न कराए गए हैं। इस अवसर पर राज्य निर्वाचन आयुक्त ने प्रदेश के नगरीय निकायों एवं पंचायतों के सभी मतदाताओं, जिला निर्वाचन अधिकारियों, रिटर्निंग अधिकारियों और जिले के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए धन्यवाद और आभार व्यक्त किया है।