CHAMPIONS TROPHY 2025: INDIA ने पॉवरप्ले में खो दिए 3 WICKETS, शुभमन-रोहित के बाद कोहली भी OUT
CHAMPIONS TROPHY 2025: भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले में भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग कर रही है। भारत ने पॉवर प्ले में ही तीन विकेट खो दिए हैं।

CHAMPIONS TROPHY 2025: दुबई. आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (CHAMPIONS TROPHY 2025) के मैच नंबर-12 में आज भारत (INDIA) और न्यूजीलैंड की टक्कर है। दोनों टीम के बीच यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में है। मुकाबले में भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग कर रही है। भारत ने पॉवर प्ले (Power-play) में ही तीन विकेट खो दिए हैं।
भारत का स्कोर 3 विकेट (3 WICKETS) के नुकसान (Lost) पर करीब 30 रन है। अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं। दोनों ही टीमें पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। इस मुकाबले की विजेता टीम का सामना सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा। वहीं हारने वाली टीम सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका का सामना करेगी। मुकाबले में जीतने वाली टीम अपने ग्रुप में टॉप पर पहुंच जाएगी। भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारत को तीसरे ही ओवर में पहला झटका लग गया।
उप-कप्तान शुभमन गिल 2 रन बनाकर तेज गेंदबाज मैट हेनरी की बॉल पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। फिर छठे ओवर में कप्तान रोहित शर्मा भी पुल शॉट मारने की कोशिश में काइल जेमिसन की गेंद पर विल यंग के हाथों लपके गए। इसके बाद विराट कोहली के रूप में भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा, जो हेनरी की बॉल पर कैच आउट हुए। कोहली का कैच ग्लेन फिलिप्स में हवा में उड़ते हुए लिया।