CHAMPIONS TROPHY 2025 के सीजन में डकेट ने बनाए HIGHEST RUN, गिल भी टॉप 5 में
CHAMPIONS TROPHY 2025: लीग स्टेज के 12 में से 8 मुकाबले खेले जा चुके हैं और हर मुकाबले के बाद लगातार सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में बदलाव हो रहे हैं। इंग्लैंड के बैन डेकट 203 रनों के साथ पहले पायदान पर हैं। टॉप-5 में इनके अलावा न्यूजीलैंड के टॉम लैथम और भारत के शुभमन गिल हैं।

CHAMPIONS TROPHY 2025: उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 लीग स्टेज के 12 में से 8 मुकाबले खेले जा चुके हैं और हर मुकाबले के बाद लगातार सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में बदलाव हो रहे हैं। अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए टूर्नामेंट के 8वें मुकाबले के बाद भी इस लिस्ट में कई बदलाव देखे गए।
अफगानिस्तान की ओर से इब्राहिम जादरान ने तो इंग्लैंड के लिए जो रूट ने शतक ठोका। इन शतकों के दम पर यह दोनों बल्लेबाज टॉप-5 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। बता दें, इस लिस्ट में एक भारतीय भी मौजूद हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा रन (Highest Scored) बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों की करें तो इस लिस्ट में इंग्लैंड के बैन डेकट (Duckett) 203 रनों के साथ पहले पायदान पर हैं। उनके अलावा अभी तक किसी बल्लेबाज ने 200 रन का आंकड़ा नहीं छूआ है।
डकेट का औसत फिलहाल इस टूर्नामेंट में 101.50 का है। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ 177 रनों की धुआंधार पारी खेलने वाले इब्राहिम जादरान कुल 194 रनों के साथ लिस्ट में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं और जो रूट 188 रनों के साथ तीसरे पायदान पर हैं। टॉप-5 (Top 5) में इनके अलावा न्यूजीलैंड के टॉम लैथम और भारत के शुभमन गिल (Gill) हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज-
प्लेयर इनिंग रन औसत स्ट्राइक रेट
बेन डकेट 2 203 101.5 107.98
जादरान 2 194 97 110.86
जो रूट 2 188 94 99.47
टॉम लैथम 2 173 173 96.11
शुभमन गिल 2 147 147 81.22
बात चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की करें तो, अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई ने इंग्लैंड के खिलाफ पंजा खोल बाजी मार ली है। वह अब इस लिस्ट में कुल 6 विकेट के साथ पहले पायदान पर पहुंच गए हैं। टॉप-5 गेंदों में अजमतुल्लाह उमरजई के अलावा दो न्यूजीलैंड के तो दो भारतीय गेंदबाज हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज-
प्लेयर इनिंग विकेट औसत
अजमतुल्लाह उमरजई 2 6 16.17
माइकल ब्रेसवेल 2 5 12.8
विलियम ओ’रूर्के 2 5 19
मोहम्मद शमी 2 5 19.2
हर्षित राणा 2 4 15.25