छलका मराठी एक्ट्रेस तेजस्विनी पंडित का दर्द, बोलीं- ‘काम के बदले मकान मालिक…’

मराठी एक्ट्रेस तेजस्विनी पंडित ने अपने साथ हुए एक ऐसे हादसे का खुलासा किया है। इस खुलासे को जानकर हर कोई हैरान है। एक्ट्रेस ने बताया कि किराये के अपार्टमेंट में रहने के समय उनके साथ काफी खराब बर्ताव किया गया था।

मुंबई. मराठी एक्ट्रेस तेजस्विनी पंडित ने हाल ही में चौकाने वाला खुलासा किया है। हाल ही में उन्होंने अपने साथ हुए एक ऐसे हादसे का खुलासा किया है। इस खुलासे को जानकर हर कोई हैरान है। जी दरसल एक्ट्रेस ने बताया कि किराये के अपार्टमेंट में रहने के समय उनके साथ काफी खराब बर्ताव किया गया था।

उन्होंने खुलासा किया कि अपार्टमेंट के मालिक ने उनसे सेक्सुअल फेवर की बात कही थी। दरअसल एक्ट्रेस तेजस्विनी पंडित ने एक इंटरव्यू में इस डरावने हादसे के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने कहा- ”ये साल 2009-10 की बात है, उस समय मैं पुणे में सिंहगढ़ रोड पर किराए के अपार्टमेंट में रहती थी। उस वक्त मेरी सिर्फ एक या दो फिल्में ही रिलीज हुई थीं। मैं जिस अपार्टमेंट में किराय पर रहती थी वो एक कॉर्पोरेटर का था।”

मराठी का एक्ट्रेस का छलका दर्द

एक्ट्रेस तेजस्विनी पंडित ने एक इंटरव्यू में इस डरावने हादसे के बारे में बात की. उन्होंने कहा- ये साल 2009-10 की बात है, उस समय मैं पुणे में सिंहगढ़ रोड पर किराए के अपार्टमेंट में रहती थी. उस वक्त मेरी सिर्फ एक या दो फिल्में ही रिलीज हुई थीं. मैं जिस अपार्टमेंट में किराय पर रहती थी वो एक कॉर्पोरेटर का था.

तेजस्विनी ने आगे कहा- जब मैं किराया देने उसके ऑफिस गई तो उसने सीधे तौर पर मुझे ऑफर दे दिया. मुझसे बदले में सेक्सुअल फेवर मांगा. टेबल पर एक गिलास पानी रखा था, मैंने उसे उठाकर सीधा उसके मुंह पर पानी फेंक दिया. मैंने उससे कहा- ये सब चीजें करने के लिए मैं इस प्रोफेशन में नहीं आई हूं. वरना मैं इस अपार्टमेंट में ही नहीं रहती.

एक्ट्रेस के साथ ऐसा क्यों हुआ?

एक्ट्रेस ने आगे बताया- ऐसा दो चीजों की वजह से हुआ. उसने मुझे मेरे प्रोफेशन की वजह से जज किया और इसलिए भी क्योंकि मेरी आर्थिक स्थिति कमजोर थी. ये मेरे लिए लर्निंग एक्सपीरियंस था. तेजस्विनी पंडित के इस खुलासे ने उनके तमाम फैंस को परेशान कर दिया है. ऐसी स्थिति में हिम्मत बनाए रखने के लिए फैंस तेजस्विनी की तारीफ कर रहे हैं और उन्हें हमेशा स्ट्रॉन्ग रहने की सलाह दे रहे हैं.

कौन हैं तेजस्विनी पंडित?

तेजस्विनी पंडित एक मराठी फिल्म और टेलीविजन एक्ट्रेस हैं. उन्होंने अपना एक्टिंग डेब्यू Aga Bai Arrecha फिल्म से किया था. इसमें उन्होंने निगेटिव किरदार निभाया था. उन्होंने फिल्मों के अलावा टेलीविजन पर भी काम किया है. सोशल मीडिया पर तेजस्विनी काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 1 मिलियन फॉलोअर्स हैं. अब अपने नए खुलासे की वजह से तेजस्विनी एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं.

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।
Back to top button