Chhatarpur News : लापरवाही के आरोप में निलंबित किए गए परीक्षा नियंत्रक पुष्पेंद्र पटैरिया

Chhatarpur News : उज्जवल प्रदेश, छतरपुर. महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर के परीक्षा नियंत्रक पुष्पेंद्र पटेरिया को उच काम में लापरवाही के चलते उनके पद से निलंबित कर दिया गया है। ज्ञातव्य है कि इसके पूर्व भी रजिस्टार पद पर पीएचडी की फर्जी डिग्री के एक मामले में पुष्पेंद्र पटेरिया को निलंबित किया जा चुका है।

F 73 15 2017 38 3 Order Nilamban PK Pateriya 2 Chhatarpur News : लापरवाही के आरोप में निलंबित किए गए परीक्षा नियंत्रक पुष्पेंद्र पटैरिया

उच्च शिक्षा विभाग के अवर सचिव वीरेंद्र सिंह भलावी के आदेश में पुष्पेंद्र पटेरिया को महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक पद से निलंबित करते हुए बताया कि उन्हे परीक्षा कराने में लापरवाही, रिजल्ट देर से घोषित करने, अकादमिक कैलेंडर का पालन न किए जाने सहित अनेक प्रकार की शिकायतें कुलसचिव द्वारा प्राप्त हुई थी जिसकी जांच क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग सागर से करवाई गई जो प्रथम दृष्टया सही पाई गई। इस आधार पर पी के पटैरियां को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मूल रूप से सहायक प्राध्यापक पुष्पेंद्र पटेरिया निलंबन अवधि मैं शासकीय पी जी महाविद्यालय पन्ना में अटैच रहेंगे।

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार लेखन, संपादन और तथ्यात्मक विश्लेषण में विशेषज्ञता हासिल की, हमेशा सटीक और विश्वसनीय जानकारी पाठकों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य रहा है। वह डिजिटल, प्रिंट और ब्रॉडकास्ट मीडिया में भी अच्छा अनुभव रखतें हैं और पत्रकारिता के बदलते रुझानों को समझते हुए अपने काम को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश करते रहतें हैं।

Related Articles

Back to top button