बिना काफिले के बाजार पहुंचे CM Mohan, ठेले से खरीदे फल, किया ऑनलाइन पेमेंट

CM Mohan: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपनी सादगी के चलते फिर चर्चा में हैं। हाल ही में वे भोपाल के टीटी नगर बाजार पहुंचे, ठेले से फल खरीदे और ऑनलाइन पेमेंट किया। बिना किसी भारी-भरकम काफिले के उनका यह साधारण अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

CM Mohan: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एक बार फिर अपनी सादगी भरे अंदाज के चलते सुर्खियों में आ गए हैं। सीएम मोहन यादव ने हाल ही में भोपाल के टीटी नगर बाजार में सड़क किनारे लगे ठेले से फल खरीदे और ऑनलाइन पेमेंट कर सबको चौंका दिया। इस दौरान उनके साथ ना कोई भारी-भरकम काफिला था और ना ही दिखावे का कोई तामझाम। मुख्यमंत्री का यह साधारण अंदाज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

आम आदमी की तरह बाजार में दिखे मुख्यमंत्री

डॉ. मोहन यादव (CM Mohan) ने अपने पद की ऊंचाई के बावजूद हमेशा आम जनता के बीच घुलने-मिलने का तरीका अपनाया है। इस बार भी वे केवल दो गाड़ियों के साधारण काफिले के साथ बाजार पहुंचे। एक गाड़ी में मुख्यमंत्री स्वयं थे और दूसरी में सुरक्षाकर्मी। बिना किसी विशेष सुरक्षा व्यवस्था के, मुख्यमंत्री ने आम लोगों की तरह बाजार में करीब 15 मिनट बिताए और घर के लिए फल खरीदे।

ऑनलाइन पेमेंट कर दिखाया डिजिटल इंडिया का रास्ता

फल खरीदने के बाद मुख्यमंत्री (CM Mohan) ने ठेले वाले को नकद के बजाय ऑनलाइन पेमेंट कर यह संदेश भी दिया कि डिजिटल ट्रांजैक्शन को अपनाना समय की जरूरत है। उनके इस व्यवहार को देखकर वहां मौजूद लोग बेहद खुश नजर आए और कई ने तस्वीरें खींच कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दीं। देखते ही देखते मुख्यमंत्री की सादगी वाली ये तस्वीरें वायरल हो गईं।

ट्रैफिक नियमों का पालन कर दिया बड़ा संदेश

सीएम मोहन यादव (CM Mohan) ने न सिर्फ फल खरीदे बल्कि आम नागरिक की तरह ट्रैफिक लाइट पर गाड़ी रोककर ग्रीन सिग्नल का इंतजार भी किया। इस दौरान उन्होंने वाहन चालक को निर्देश दिए कि ट्रैफिक नियमों का पालन पूरी तरह किया जाए। मुख्यमंत्री का यह अनुशासनिक रवैया लोगों को बेहद प्रेरित कर रहा है।

देखे विडिओ:

आम जनता से की बातचीत, जाना ठेलेवालों का हाल

खरीदारी के दौरान मुख्यमंत्री (CM Mohan) ने ठेले वालों और आम जनता से बातचीत भी की। उन्होंने दुकानदारों से उनके व्यवसाय की स्थिति, आमदनी और दिक्कतों के बारे में जानकारी ली। लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री हमेशा से ही आम जनता के बीच रहना पसंद करते हैं और यही वजह है कि वे तेजी से लोकप्रिय होते जा रहे हैं।

वायरल हो रही तस्वीरों पर जनता का रिएक्शन

सोशल मीडिया पर CM Mohan की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। इनमें वे सड़क किनारे ठेले से फल और सब्जियां खरीदते नजर आ रहे हैं। खास बात ये रही कि इस दौरान वे स्कूटी पर बाजार पहुंचे और बगैर किसी तामझाम के शॉपिंग की। लोग उनकी सादगी की जमकर तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ‘ऐसे ही नेता देश को आगे ले जा सकते हैं।’

जनता के बीच बढ़ रही लोकप्रियता

मध्यप्रदेश की राजनीति में सीएम मोहन यादव (CM Mohan) उन गिने-चुने नेताओं में शामिल हो गए हैं जो दिखावे की राजनीति से दूर रहकर जमीन से जुड़े रहने में विश्वास करते हैं। यही वजह है कि उनकी सादगी और जनता से जुड़ाव ने उन्हें प्रदेश का लोकप्रिय नेता बना दिया है।

Mayank Parihar

उज्जवल प्रदेश डॉट कॉम में बतौर सब एडिटर कार्यरत मयंक परिहार को डिजिटल मीडिया में 4 साल से अधिक का अनुभव है। टेक्नोलॉजी, ट्रैवल-टुरिज़म, एंटेरटैनमेंट, बिजनेस साथ ही हाईपर-लोकल कंटेंट… More »

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button