रात्रि अनूपपुर पुलिस द्वारा की गई कॉम्बिंग गश्त

अनूपपुर

कॉम्बिंग गश्त में 12 स्थाई वारंट, 25 गिरफ्तारी वारंट, 02 वसूली वारण्टी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया  

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान के द्वारा जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने, अपराधों की रोकथाम एवम अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु नियमित रूप से कांबिंग गस्त/वाहन चेकिंग कर गुंडे/बदमाशों/फरारी/इनामी/गिरफ्तारी/स्थाई वारंटियों/जिला बदर उल्लंघन करने वाले आरोपियों की धरपकड़ करने हेतू निर्देशित किया गया है।

 इसी अनुक्रम में दिनांक 11.01.2025 को जिले के समस्त थाना/चौकी की पुलिस टीम के द्वारा कॉम्बिंग गश्त कर जिले के लंबित गिरफ्तारी, स्थाई एवं वसूली वारंटियों के विरुद्ध धरपकड़ की कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही के दौरान थाना कोतवाली के द्वारा 06 गिरफ्तारी, 02 स्थाई एवं 01 वसूली वारंटी, थाना चचाई के द्वारा 01 गिरफ्तारी, 01 स्थाई वारंट, थाना जैतहरी के द्वारा 01गिरफ्तारी वारंटी, थाना भालूमाड़ा के द्वारा 04 गिरफ्तारी वारंटी, थाना कोतमा के द्वारा 01 स्थाई एवं 01 वसूली वारंटी, थाना बिजुरी के द्वारा 02 गिरफ्तारी वारंटी, थाना रामनगर के द्वारा 01गिरफ्तारी, 06 स्थाई वारंटी, थाना राजेन्द्रग्राम के द्वारा 04 गिरफ्तारी वारंटी, थाना करनपठार के द्वारा 02 गिरफ्तारी वारंटी, चौकी फुनगा के द्वारा 02 गिरफ्तारी वारंटी,
चौकी सरई के द्वारा 02 गिरफ्तारी एवं 02 स्थाई वारंटी,को तामीली की गयी। इस प्रकार जिले के समस्त थाना/चौकी के द्वारा कुल 25 गिरफ्तारी वारण्ट, 12 स्थाई वारंट एवं 02 वसूली वारंट को तामीली कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया। वे समाचार का प्रबंधन करने, सामग्री तैयार करने और समय पर सटीक समाचार प्रसारण सुनिश्चित करने में माहिर हैं। वर्तमान घटनाओं की गहरी समझ और संपादकीय कौशल के साथ, उन्होंने समाचार उद्योग में महत्वपूर्ण स्थान हासिल किया है। उन्होंने राजनीति, व्यापार, संस्कृति और अंतर्राष्ट्रीय मामलों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में समाचार कवरेज एवं संपादन किया है।

Related Articles

Back to top button