MP News: हरदा में पुलिस की बर्बरता पर भड़के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, कहा – शांतिपूर्ण आंदोलन पर तानाशाही हमला
MP News: हरदा में करणी सेना और राजपूत समाज पर पुलिस की कार्रवाई को लेकर जीतू पटवारी का बयान— लोकतंत्र का गला घोंटा गया, दोषियों पर हो कार्रवाई।

MP News: उज्जवल प्रदेश, हरदा/भोपाल. प्रदेश के हरदा जिले में करणी सेना और राजपूत समाज के प्रदर्शनकारियों पर हुई पुलिस की कथित बर्बर कार्रवाई को लेकर कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे अमानवीय, लोकतंत्र विरोधी और जनता की आवाज़ को दबाने वाला कृत्य बताया।
पटवारी ने कहा कि हरदा में राजपूत समाज के लोग शांतिपूर्ण ढंग से अपने अधिकारों और मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन प्रशासन ने लाठीचार्ज, वाटर कैनन और गिरफ्तारी जैसे दमनात्मक हथकंडे अपनाकर लोकतांत्रिक मूल्यों का अपमान किया।
पटवारी बोले – वरिष्ठजन, महिलाएं और युवा भी नहीं बचे
इस कार्रवाई की आलोचना इसलिए हो रही है क्योंकि प्रदर्शनकारियों में वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं और युवा भी बड़ी संख्या में शामिल थे। जीतू पटवारी ने इसे “तानाशाही रवैया” करार देते हुए कहा कि “लोगों की शांतिपूर्ण बातें सुनने के बजाय लाठियों से जवाब देना लोकतंत्र का गला घोंटना है।”
कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने रखी तीन मांगें
- दोषी अधिकारियों और पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
- मुख्यमंत्री मोहन यादव स्वयं इस मुद्दे का संज्ञान लें और पीड़ितों को न्याय दिलाएं।
- शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर दर्ज मुकदमों को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए।
कांग्रेस पार्टी का समर्थन
पटवारी ने स्पष्ट कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से जनता, संविधान और शांतिपूर्ण संघर्ष के पक्ष में खड़ी रही है और आगे भी रहेगी। उन्होंने यह भी जोड़ा कि “मोहन यादव सरकार में न्याय मांगना भी अपराध बन चुका है।”