Sardar JI 3 पर पाकिस्तानी एक्टर्स को लेकर विवाद, दिलजीत के बचाव में आए जावेद अख्तर
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ की फिल्म Sardar JI 3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के होने पर विवाद मचा हुआ है। बता दें, पाकिस्तान से पहलगाम हमले के बाद से ही तनाव की स्थिति बनी हुई है और भारत में पाकिस्तानी एक्टर्स के सोशल मीडिया अकाउंट्स भी बैन कर दिए गए हैं।।

Sardar JI 3: उज्जवल प्रदेश, मुंबई. पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के होने पर विवाद मचा हुआ है। दिलजीत की ये फिल्म विदेशों में रिलीज हो चुकी है, लेकिन भारत में रिलीज होने को लेकर बवाल मचा हुआ है। भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम हमले के बाद से ही तनाव की स्थिति है। भारत में पाकिस्तानी एक्टर्स के सोशल मीडिया अकाउंट्स भी बैन कर दिए गए हैं। अब दिलजीत की फिल्म से जुड़े विवाद को लेकर जावेद अख्तर ने अपनी राय सामने रखी है। उनका मानना है कि दिलजीत की इस फिल्म को भारत में रिलीज होने देना चाहिए।
जावेद अख्तर ने किया दिलजीत दोसांझ का सपोर्ट
एनडीटीवी से खास बातचीत में जावेद अख्तर ने दिलजीत को बेचारा बताया है। साथ ही, उन्होने कहा कि सरकार को इस मामले को सहानुभूति के साथ देखना चाहिए। जावेद अख्तर ने कहा, “अब क्या करे बेचारा। मूवी पहले शूट हुई थी। उसको पता तो नहीं था कि ऐसा होगा। इसमें पाकिस्तानी आदमी का पैसा तो नहीं डूबेगा, हिंदुस्तानी का पैसा डूबेगा। तो फिर क्या फायदा।”
‘पाकिस्तानी आदमी का नहीं, हिंदुस्तानी का पैसा डूबेगा’ दिलजीत दोसांझ की फिल्म पर NDTV Creator’s Manch में बोले जावेद अख्तर https://t.co/cDEE82A2Go – #bharatjournal #news #bharat #india
— Bharat Journal (@BharatjournalX) June 27, 2025
सरदार जी 3 की रिलीज का किया सपोर्ट
जावेद अख्तर ने आगे कहा, “उसको पहले पता होता ये होने वाला है, तो वो थोड़ी ना लेता पाकिस्तानी एक्ट्रेस। मुझे लगता है कि सरकार और सेंसर बोर्ड को इस स्थिति को सहानुभूति से देखना चाहिए। कहना चाहिए कि दोबारा ऐसे मत करना, लेकिन अब जब फिल्म बन गई है, तो रिलीज कर लो। लेकिन ऐसा दोबारा नहीं होना चाहिए।”
पहलगाम में टूरिस्ट्स पर 22 अप्रैल को पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने हमला किया था जिसमें कई हिंदुस्तानियों की जान चली गई थी। इसके बाद सरकार ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर किया। उस हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति है।