कौवा करता है इंसानों से दिल खोलकर बातें, देखें Viral Video

Viral Video: सोशल मीडिया पर रोज कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है। आज हम आपके लिए जो वीडियो लेकर आए है उसे देखकर आपको शायद यकीन ही न हो।

Viral Video: उज्जवल प्रदेश डेस्क. सोशल मीडिया पर रोज कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है। आज हम आपके लिए जो वीडियो लेकर आए है उसे देखकर आपको शायद यकीन ही न हो। इस वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक काला कौवा इंसानों से दिल खोलकर बातें कर रहा है। जिसे देखकर यकीन कर पाना बहुत ही मुश्किल है।

लेकिन कहते हैं ना कलयुग में कुछ भी असंभव नहीं है। वैसे तो सोचने, समझने और बोलने की शक्ति बस इंसानों के पास थी, लेकिन जरा सोचो यह शक्तियां जीव-जंतु और पशु-पक्षियों के भी हाथ लग गई तो क्या होगा। ऐसा सोचना हमारी कल्पना से भी परे है, लेकिन अब यह सच होता दिख रहा है, क्योंकि इस वीडियो को देखने के बाद लोग यही कह रहे हैं कि कलयुग का अंत होते-होते जीव-जंतु और पशु-पक्षी सभी बोलने लगेंगे।

दरअसल, इन दिनों एक कौवे के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि यह कौवा इंसानों की तरह बोलता है। इस बोलने वालो कौवे ने सोशल मीडिया पर खूब कांय-कांय मचा रखी है। यह लोगों की तरह बात करता है और उनकी बात का जवाब भी देता है।

यहां देखें Viral Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by NDTV India (@ndtvindia)

कौवा बोलता है इंसानों की तरह

जानकारी के अनुसार इस कौवे के एक नहीं, बल्कि कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में तो यह कौवा पापा-पापा बोल रहा है, पहले तो लोगों को यह वीडियो एडिटिंग लगी, लेकिन जब इस कौवे की पड़ताल हुई थी यह कौवा महाराष्ट्र के एक गांव पालघर में पाया गया, जहां एक फैमिली ने उसे पाला-पोसा है।

इस फैमिली का दावा है कि उन्हें यह कौवा जख्मी हालात में मिला था और तब तक उन्हें यह पता नहीं था कि यह बोल भी सकता है। फैमिली ने बताया कि उन्होंने तीन साल पहले इसकी जान बचाई थी और अब यह हम लोगों की तरह बोलता है। इस बोलने वाले कौवे की एक नहीं बल्कि कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

इस कौवे को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं और यहां मीडिया भी पहुंच चुकी हैं। अब हर तरफ में यह टॉकिंग क्रॉ ही छाया हुआ है। इस टॉकिंग कौवे के वायरल वीडियो पर लोग क्या कमेंट पोस्ट कर रहे हैं, आइए जानते हैं।

कभी देखा ऐसा कौआ

टॉकिंग कौवे के वायरल वीडियो को देखकर पहले तो लोग अचंभित रह गए। अपनी आंखों से देखने के बाद भी लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा है और वो इसे एडिटिंग बता रहे हैं, लेकिन जब इस कौवे के कई वीडियो वायरल हुए तो लोगों को यकीन होने लगा कि वाकई में यह कौवा इंसानों की तरह बोलता और समझता है।

अब कलयुग का अंत

वीडियो को देख एक यूजर ने लिखा है, ‘सतयुग में सारे पशु पक्षी मनुष्य की तरह ही बोलते थे। दूसरा यूजर लिखता है, इस भारत का राष्ट्रीय पक्षी घोषित करो’। तीसरा यूजर लिखता है, ‘कलयुग के अंत तक सभी जानवर पशु पक्षी बोलने लगेंगे ये कलयुग के अंतिम चरण की शुरुआत है’।

एक और यूजर लिखता है, अब तोते का करियर खतरे में हैं’। बता दें, अभी तक तोता ही था जो लोगों के कहने पर उनके मिमिक्री करता था। अब लोग इस बोलते कौवे को देख हैरान हैं। कइयों ने कमेंट बॉक्स में शॉकिंग इमोजी पोस्ट किए हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर 17 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button