DA Hike: इन कर्मचारियों का बढ़ा 4% DA, चेक करें डिटेल

7th Pay Commission News: केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को त्योहारी सीजन में बड़ा तोहफा देने वाली है। यह तोहफा साल की दूसरी छमाही यानी जुलाई से दिसंबर तक के डीए (DA Hike) में बढ़ोतरी का होगा।

7th Pay Commission News: उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को त्योहारी सीजन में बड़ा तोहफा देने वाली है। यह तोहफा साल की दूसरी छमाही यानी जुलाई से दिसंबर तक के डीए (DA Hike) में बढ़ोतरी का होगा। हाल के दिनों में कई राज्यों ने महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है। हालांकि, यह बढ़ोतरी साल की पहली छमाही यानी जनवरी से जून तक के लिए की गई है।

कई राज्यों में बढ़ोतरी

हाल ही में मध्य प्रदेश, सिक्किम ओडिशा, कर्नाटक, झारखंड और हिमाचल प्रदेश सहित अलग-अलग राज्य सरकारों ने अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता बढ़ाया। यह बढ़ोतरी 4 प्रतिशत तक की हुई है। ज्यादातर राज्यों में अब कर्मचारियों को भत्ता 38 प्रतिशत की बजाए 42 प्रतिशत मिल रहा है। बता दें कि केंद्र सरकार ने मार्च महीने में अपने कर्मचारियों के लिए भत्ते को बढ़ाने का ऐलान किया था।

ALSO READ

दूसरी छमाही का इंतजार

ऐसा माना जा रहा है कि केंद्र सरकार नवरात्रि और दिवाली के बीच डीए बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है। अनुमान है कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों के डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी। इसे 1 जुलाई, 2023 से प्रभावी किया जाएगा। बता दें कि मार्च 2023 में आखिरी बढ़ोतरी में डीए 4 फीसदी बढ़ाकर 42 फीसदी कर दिया गया था।

डीए की गणना के लिए फॉर्मूला

महंगाई भत्ता (डीए) और पेंशनभोगियों के महंगाई राहत यानी डीआर बढ़ोतरी की गणना अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के 12 मासिक औसत में प्रतिशत वृद्धि के आधार पर की जाती है।

https://ujjwalpradesh.com/utility/matter-aera-electric-bike-gets-125-km-range-emi-only-rs-3615/

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button