Datia News : विचाराधीन कैदी ने जेल में लगाई फांसी

Datia News : सर्किल जेल में बंद विचाराधीन कैदी ने सुबह गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। राजा सिंह ठाकुर पुत्र पुष्पराज सिंह अपनी पत्नी व बेटे की हत्या के मामले में सर्किल जेल में बंद था।

Datia News : उज्जवल प्रदेश, दतिया. सर्किल जेल में बंद विचाराधीन कैदी ने शुक्रवार सुबह गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से जेल प्रबंधन द्वारा सुरक्षा इंतजामों को लेकर किए जाने वाले दावों की पोल खोलकर रख दी है। राजा सिंह ठाकुर पुत्र पुष्पराज सिंह अपनी पत्नी व बेटे की हत्या के मामले में सर्किल जेल में बंद था।

जिसने शुक्रवार सुबह 7 बजे के लगभग बैरक के पीछे बने शौचालय से निकले वेंटीलेशन के पाइप से गमछा बांधकर फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। आनन-फानन में शव को उतरवाकर पीएम के लिए पहुचाया गया। गौरतलब है कि जेल में कैदियों की गतिविधियों की निगरानी करने के लिए पूरी जेल को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है, बावजूद इसके कैदी ने फांसी लगा ली और जेल प्रबंधन को इसकी भनक नहीं लगी।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।
Back to top button