Datia News : विचाराधीन कैदी ने जेल में लगाई फांसी
Datia News : सर्किल जेल में बंद विचाराधीन कैदी ने सुबह गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। राजा सिंह ठाकुर पुत्र पुष्पराज सिंह अपनी पत्नी व बेटे की हत्या के मामले में सर्किल जेल में बंद था।
Datia News : उज्जवल प्रदेश, दतिया. सर्किल जेल में बंद विचाराधीन कैदी ने शुक्रवार सुबह गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से जेल प्रबंधन द्वारा सुरक्षा इंतजामों को लेकर किए जाने वाले दावों की पोल खोलकर रख दी है। राजा सिंह ठाकुर पुत्र पुष्पराज सिंह अपनी पत्नी व बेटे की हत्या के मामले में सर्किल जेल में बंद था।
जिसने शुक्रवार सुबह 7 बजे के लगभग बैरक के पीछे बने शौचालय से निकले वेंटीलेशन के पाइप से गमछा बांधकर फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। आनन-फानन में शव को उतरवाकर पीएम के लिए पहुचाया गया। गौरतलब है कि जेल में कैदियों की गतिविधियों की निगरानी करने के लिए पूरी जेल को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है, बावजूद इसके कैदी ने फांसी लगा ली और जेल प्रबंधन को इसकी भनक नहीं लगी।