Defender Octa Black Edition लांच, दमदार 626bhp V8 इंजन और लग्जरी फीचर्स के साथ ऑल-ब्लैक लुक
Defender Octa Black Edition: लैंड रोवर ने अपनी डिफेंडर ऑक्टा ब्लैक एडिशन लांच किया है, जो एक फुल्ली काले रंग की हाईएन्ड परफॉरमेंस एसयूवी है, जिसमें 626 बीएचपी वी8, लक्जरी अपग्रेड और जो की रोड और ऑफ-रोड दोनों में ही अपना प्रभुत्व कायम करती है।

Defender Octa Black Edition: उज्जवल प्रदेश डेस्क. Land Rover ने अपनी हाई परफॉरमेंस SUV सीरीज को और मजबूत करते हुए Defender Octa Black Edition को लांच किया है। यह नया वैरिएंट शक्तिशाली डिजाइन, अद्भुत ताकत और शानदार लग्जरी फीचर्स के साथ सड़कों और ऑफ-रोड पर अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज कराने के लिए तैयार है।
ऑल-ब्लैक लुक और पावरफुल डिजाइन
Defender Octa Black Edition को Narvik Black पेंट में पेश किया गया है, जो अब तक का Defender लाइनअप का सबसे गहरा ब्लैक शेड है। SUV के बॉडी के कुल 30 अलग-अलग हिस्सों को ग्लॉस या सैटिन ब्लैक फिनिश दिया गया है, जिसमें फ्रंट अंडरबॉडी शील्ड, स्कफ प्लेट्स, टो आई कवर, क्वाड एग्जॉस्ट टिप्स और एग्जॉस्ट साइलेंसर कवर शामिल हैं।
इसके अलावा ग्राहक चाहें तो SUV के लुक को और प्रीमियम बनाने के लिए मैट प्रोटेक्टिव रैप और 22-इंच ग्लॉस ब्लैक व्हील्स का विकल्प भी चुन सकते हैं। यह SUV हर एंगल से प्रीमियम और बोल्ड दिखती है, जो इसे अन्य लग्जरी SUVs से अलग बनाता है।
लग्जरी इंटीरियर और एडवांस टेक्नोलॉजी
इंटीरियर की बात करें तो Defender Octa Black Edition में पहली बार Ebony Semi-Aniline Leather और Kvadrat Upholstery का इस्तेमाल किया गया है। सीटों के लिए नया पर्फोरेशन डिजाइन और यूनिक स्टिचिंग दी गई है, जबकि सीट बैक और ट्रिम्स पर Carpathian Grey हाइलाइट्स का खास ध्यान रखा गया है।
अगर आप और स्पोर्टी फील चाहते हैं तो SUV में Chopped Carbon Fibre का विकल्प भी मिलेगा। इसके अलावा, कार में पहली बार Body and Soul Seats (BASS) दिए गए हैं, जो म्यूजिक के वाइब्रैशन को सुनने का नया अनुभव देते हैं। 700W Meridian Sound System के साथ यह तकनीक बेहतरीन ऑडियो अनुभव देती है।
दमदार इंजन और हाई-परफॉर्मेंस फीचर्स
Defender Octa Black Edition में शक्तिशाली 4.4-लीटर ट्विन-टर्बो माइल्ड-हाइब्रिड V8 इंजन दिया GYA है, जो इसे 626bhp की जबरदस्त ताकत देता है। साथ ही, SUV में उन्नत 6D Dynamics Suspension और स्पेशल Octa Mode शामिल है, जो ऑफ-रोड और हाई स्पीड की ड्राइविंग दोनों के लिए शानदार अनुभव प्रदान करता है।
इसके अलावा कार में 13.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, अपग्रेडेड LED हेडलाइट्स और स्मोक्ड लेंस के साथ फ्लश रियर लैंप्स जैसे लेटेस्ट अपडेट्स भी शामिल किए गए हैं।
नए कलर ऑप्शन्स और ग्लोबल कनेक्शन
Defender Octa Black Edition के साथ Land Rover ने Defender OCTA सीरीज में Sargasso Blue और Borasco Grey जैसे नए कलर ऑप्शन भी पेश किए हैं। साथ ही, साल के एंड तक खास Patagonia White Matte Wrap भी लांच कर दिया जाएगा।
इस शानदार SUV की ग्लोबल लॉन्चिंग Defender के Oasis Live ’25 Tour के साथ की गई है, जो आज यूनाइटेड किंगडम से शुरू हो रहा है। इस इवेंट के जरिए Octa Black को वैश्विक मंच पर एक नई पहचान भी मिलेगी।
भारत में लांच और कीमत
Defender Octa Black Edition की स्टैंडर्ड वर्जन मार्च 2025 में भारतीय बाजार में पेश की गई थी, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹2.59 करोड़ से शुरू होती है। हालांकि, Octa Black Edition की भारत में लॉन्चिंग को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।