Delhi Election Results में जीत पर PM मोदी का संदेश, कहा -‘जनशक्ति सर्वोपरि! विकास जीता, सुशासन जीता’
Delhi Election Results: प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन मे कहा कि हमने हर राज्य में नारी शक्ति से किए वादे को पुरा किया और जहां एनडीए है वहां सुशासन है। अब बीजेपी दिल्ली को आधुनिक शहर बनाने की कोशिश करेंगी।

Delhi Election Results: उज्जवल प्रदेश, दिल्ली.शनिवार को दिल्ली में जीत पर प्रधानमंत्री ने दिल्लीवासियों का आभार व्यक्त करते हुए संबोधन दिया और कहा कि नारी शक्ति ने मुझे अपना आशीर्वाद दिया है। हमने हर राज्य में नारी शक्ति से किए हर वादे को पूरा किया है। मैं दिल्ली की नारी शक्ति से यह कहता हूं कि उनसे जो वादा किया था वो जरूर पूरा करेंगे। टूटी हुई सड़कें, कूड़े के ढेर और प्रदूषित हवा से दिल्ली की जनता परेशान थी। अब बीजेपी दिल्ली को आधुनिक शहर बनाने की कोशिश करेगी।
पहली बार दिल्ली-एनसीआर के प्रदेश में भाजपा की सरकार है। राजस्थान, मध्यप्रदेश, यूपी और हरियाणा में भाजपा की सरकार है। हमारा ये प्रयास रहेगा कि आने वाले वक्त में युवाओं को तरक्की के अवसर मिले। आज देश तेजी से शहरीकरण की ओर बढ़ रहा है और पहले की सरकारों ने इसे बोझ समझा। दिल्ली भारत का गेटवे है, ऐसे में यहां बेस्ट अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर मिलना चाहिए।
पूरा देश जानता है जहां एनडीए है वहां सुशासन हैः पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते कहा कि दिल्ली की युवा पीढ़ी 21वीं सदी में पहली बार दिल्ली में भाजपा का पूर्ण शासन देखेगी। भाजपा की डबल इंजन सरकार के लिए देश में कितना भरोसा है वह नतीजो से पता चल रहा है। हमने लोकसभा चुनाव के बाद हरियाणा में अभूतपूर्व रिकॉर्ड बनाया और फिर महराष्ट्र में नया रिकॉर्ड बनाया अब दिल्ली में भी इतिहास रचा है। देश तुष्टिकरण नहीं, संतुष्टिकरण के साथ है। वही पीएम ने कहा हम पूरी गंभीरता से धरातल पर रहकर काम करेंगे। हम दिल्ली के लोगों की सेवा में दिन-रात एक कर देने वाले लोग हैं। पूरा देश जानता है कि जहां एनडीए है वहां सुशासन है, विकास है, विश्वास है।
PM ने दिल्ली जीत पर दिया बधाई , यहां देखे पोस्ट..
जनशक्ति सर्वोपरि!
विकास जीता, सुशासन जीता।
दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को @BJP4India को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन! आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार।
दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम…
— Narendra Modi (@narendramodi) February 8, 2025
मिल्कीपुर पर मोदी ने भाजपा को शानदार जीत की दी बधाई
हमारा दिल्ली मिनी हिंदुस्तान है। यहां पर हर राज्य के लोग रहते हैं। दिल्ली विविधताओं से भरा पड़ा है। आज इसी ने हमें प्रचंड बहुमत मिला है। हर भाषा बोलने और हर राज्य के लोगों ने कमल पर बटन दबाया। मैं जहां भी प्रचार करने जाता था तो हर जगह यह कहता था कि मैं पूर्वांचल का नेता हूं। यहां पर मुझे पूर्वांचल के लोगों का बड़ा साथ मिला। आज अयोध्या के मिल्कीपुर में भी भाजपा को शानदार जीत मिली है।
प्रधानमंत्री ने कहा – राजनीति में शॉर्टकट और झूठ फरेब के लिए कोई जगह नहीं
विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्लीवासियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इसके पीछे भाजपा के कार्यकर्ताओं की दिनरात की मेहनत रंग लाई है। आप सभी कार्यकर्ता इस विजय के हकदार हैं। मैं सभी कार्यकर्ताओं को विजय की बहुत-बहुत बधाई देता हूं। राजनीति में शॉर्टकट और झूठ फरेब के लिए कोई जगह नहीं है। दिल्ली के लोगों ने लोकसभा के चुनाव में मुझे कभी भी निराश नहीं किया है। 2014,2019,2024 के चुनाव में सात की सात सीटों पर भाजपा विजय दिलाई।