Desh News: झारखंड में हथियार सहित दबोचे PLFI के 3 उग्रवादी

Desh News: झारखंड के रामगढ़ में कोयला खदान के धंसने से तीन लोगों की मौत हो गई है। खदान में अभी भी 5 लोग फंसे हुए हैं।

Desh News: उज्जवल प्रदेश, रांची. खूंटी में झारखंड (Jharkhand) पुलिस को उग्रवादी संगठन पीएलएफआई (PLFI) के खिलाफ शुक्रवार को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने जरियागढ़ थाना क्षेत्र के बकसपुर झंडा टोंगरी जंगल से पीएलएफआई के तीन उग्रवादियों (Militants) को गिरफ्तार (Arrested) कर जेल भेज दिया।

पकड़े गए उग्रवादियों में जरियागढ़ थाना क्षेत्र के बेकारी बारला निवासी गेंद्रर बारला उर्फ लादेन, कामडारा थाना क्षेत्र के रामतोलया महुआटोली निवासी असीम तोपनो और अजित तोपनो उर्फ डूडा शामिल हैं। पुलिस ने उनके पास से एक देसी कट्टा, दो गोली, एक मोबाइल और पीएलएफआई का 13 पर्चा जब्त किया है। एसपी मनीष टोप्पो ने शुक्रवार को कार्यालय के सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि पीएलएफआई के कुछ उग्रवादियों द्वारा जरियागढ़ थाना क्षेत्र के बकसपुर झंडा टोंगरी जंगल में जमा होने की सूचना मिली थी।

इसके बाद एसडीपीओ तोरपा ख्रिस्टोफर केरकेट्टा के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित की गई थी। छापेमारी टीम में एसडीपीओ ख्रिस्टोफर केरकेट्टा, सर्किल इंस्पेक्टर अशोक कुमार, जरियागढ़ थाना प्रभारी राजू कुमार, रनिया थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल, कर्रा थाना प्रभारी मनीष कुमार, सब इंस्पेक्टर रोशन बारी, मनीष कुमार सहित जरियागढ़ थाना सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

तीनों उग्रवादी रोलर जलाने में शामिल

एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों ने 26 मई की रात रायकेरा और स्टॉल के बीच सड़क निर्माण में लगे रोलर को जलाने में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। गिरफ्तार उग्रवादी गेंद्रर बारला उर्फ लादेन का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है। उसे जुलाई 2020 में कर्रा थाना क्षेत्र से हथियार के साथ पकड़ा गया था। मई महीने में वह जेल से बाहर आकर दोबारा संगठन से जुड़कर काम कर रहा था पुलिस को उसकी तलाश थी।

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और… More »

Related Articles

Back to top button