Desh News: पत्नी परीक्षा देने गई, इधर पति ने साली संग रचा ली शादी
Desh News, Wife Went For Exam, Husband Married Sister-In-Law

Desh News: अकोला. पति, पत्नी (Wife ) और प्रेम संबंधों पर आधारित कई फिल्में आपने देखी होंगी, लेकिन ऐसे मामले असल जिंदगी में भी सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला महाराष्ट्र के अकोला जिले से सामने आया है, जहां एक व्यक्ति (Husband) ने अपनी पत्नी की गैरमौजूदगी में अपनी ही साली (Sister-In-Law) से शादी (Married) कर ली। इसके बाद उसने पत्नी को वीडियो कॉल करके कहा कि अब उसे घर लौटने की जरूरत नहीं है।
हैरान रह गई पत्नी
यह सुनते ही पत्नी हैरान रह गई और गुस्से में अपने परिजनों के साथ पति के घर पहुंची, लेकिन पति ने उसे घर में घुसने नहीं दिया। परेशान पत्नी ने थाने जाकर इसकी शिकायत दर्ज कराई। जब पुलिस ने पति को थाने बुलाया तो पत्नी ने वहां गुस्से में उसकी पिटाई कर दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों से पूछताछ जारी है।
वीडियो कॉल पर पत्नी को बताया सच
यह घटना बार्शीटाकली तालुका के विजोरा गांव की है। यहां रहने वाले सूरज तायडे ने 9 महीने पहले कोमला से प्रेम विवाह किया था और उसे जीवनभर साथ निभाने का वादा किया था। शादी के बाद कोमला अपनी पढ़ाई पूरी कर रही थी और परीक्षा देने (For Exam) के चलते उसे अमरावती जाना (Went) पड़ा। परीक्षा समाप्त होने के बाद जब कोमला घर लौटने की तैयारी कर रही थी, तभी उसके पति ने वीडियो कॉल कर कहा कि वह अब उसके साथ नहीं रहना चाहता, इसलिए उसे घर लौटने की जरूरत नहीं है।
साली से ही कर ली शादी
पत्नी ने जब यह बात अपने परिजनों को बताई तो वे सभी उसके साथ पति के घर पहुंच गए। वहां जाकर उन्होंने देखा कि पति ने उसकी चचेरी बहन श्रेया से शादी कर ली थी। यह देखकर पूरे परिवार का गुस्सा भड़क उठा, लेकिन सूरज ने किसी को भी घर में घुसने नहीं दिया। इसके बाद पत्नी सीधे थाने पहुंची और वहां रोते हुए पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी।
थाने में हुई जमकर पिटाई
पुलिस ने सूरज को थाने बुलाया। जैसे ही सूरज अपनी नई पत्नी श्रेया के साथ वहां पहुंचा, कोमला ने गुस्से में उसकी पिटाई शुरू कर दी। थाने में काफी देर तक ये हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। गुस्से से तमतमाई पत्नी अपने पति को लगातार पीटती रही, जिसे रोकने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों से पूछताछ जारी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस घटना का अंजाम क्या होता है।