क्या आप Super Salary Account के बारे में जानते हैं?

Super Salary Account : खाता धारकों के लिए बैंक कई प्रकार के खातों का लाभ देती है, लेकिन जैसे कि सेविंग, करंट, जीरो बैलेंस सहित कई एकांउंट खोले जाते हैं। इसी में से एक है सुपर अकाउंट.......जो आकर्षक और देता है ज्यादा ब्याज।

Super Salary Account : उज्जवल प्रदेश डेस्क. बैंक अकाउंट के लाभ तो आप में से ज्यादातर लोग जानते हैं, इसी में जीरो मिनिमम बैलेंस, फ्री चेकबुक, ऑनलाइन फंड, ट्रांसफर क्रेडिट कार्ड ऑफर भी शामिल हैं। वहीं क्या आप सुपर सैलरी अकाउंट के बारे में जानते हैं। इसके फायदे क्या हैं, इसकी एलिजिबिलिटी क्या है और सुपर सैलरी खाता खुलवाने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट होने चाहिए।

हर बैंक की अपनी स्कीम है

बैंक्स सुपर सैलरी अकाउंट के लिए कई लाभ देते हैं, लेकिन कुछ ऐसे कॉमन लाभ हैं जो ज्यादातर बैंक ऑफर करते हैं। जिसमें ज़ीरो बैलेंस अकाउंट, फ्री एसएमएस अलर्ट्स, एटीएम विड्रॉल लिमिट्स में इजाफा, लोन रेट्स में फायदा, एफडी में ज्यादा इंटरेस्ट रेट्स साथ ही फ्री डेबिट कार्ड, अनलिमिटेड फ्री एटीएम ट्रांजैक्शंस, एनएफटी आरटीजीएस और आईएमपीएस फीस में कमी या छूट और डिमांड ड्राफ्ट जैसी सुविधाएं शामिल होती हैं।

प्रोसेसिंग चार्जेस में 50 प्रतिशत तक की छूट

यूनियन बैंक भी अपने खाता धारकों को सुपर सैलरी अकाउंट के साथ फ्री डेबिट कार्ड लॉकर फैसिलिटी और पर्सनलाइज्ड चेक बुक जैसे फीचर्स देता है। अब प्रश्न यह है कि सुपर सैलरी अकाउंट खुलवाने की एलिजिबिलिटी क्या है।बैंक ऑफ बड़ौदा के सुपर सैलरी खाता की करें तो बैंक ओवरड्राफ्ट लाइफ टाइम फ्री सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड रिटेल लोंस के प्रोसेसिंग चार्जेस में 50 प्रतिशत की छूट लॉकर फैसिलिटी पर 30 प्रतिशत का डिस्काउंट देता है।

ये मिलती हैं सुविधाएं

खाता खुलवाने के लिए जिन कागजातों की जरूरत पड़ती है तो इसका जवाब है सैलरी से जुड़े डॉक्यूमेंट जिसमें लेटेस्ट सैलरी स्लिप और अपॉइंटमेंट लेटर शामिल है, इसके साथ ही आपको ऑफिशियल वैलिड डॉक्यूमेंट तो देने ही पड़ेंगे। बता दें कि ज्यादातर बैंक्स में जिन सैलरीड एंप्लॉयज की सैलरी लगातार आती है और ग्रॉस मंथली सैलरी कम से कम ₹5000000 है वो इस अकाउंट को खुलवा सकते हैं।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »
Back to top button