तेज रफ्तार ट्रक पर ड्राइवर का हैरतअंगेज करतब, देखें Viral Video
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए एक ड्राइवर ने खुद के साथ-साथ लोगों की जान को भी खतरे में डाल दिया है।

Viral Video: उज्जवल प्रदेश डेस्क. सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए एक ड्राइवर ने खुद के साथ–साथ लोगों की जान को भी खतरे में डाल दिया है। इस वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है कि कैसे इस ड्राइवर ने सभी लोगों की जान के साथ कैसा खिलवाड़ किया है।
ऐसे ही एक करतब का वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स तेज रफ्तार में चल रहे ट्रक का स्टीयरिंग छोड़कर स्टंट दिखाता नजर आ रहा है और कुछ ऐसा करता है, जिसे देखकर लोगों की दिलों की धड़कनें बढ़ जाती हैं।
ड्राइवर का खतरनाक स्टंट
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर हुए इस वीडियो में ट्रक ड्राइवर सबसे पहले चलते ट्रक के स्टीयरिंग को लावारिस छोड़ कर ट्रक का दरवाजा खोल देता है और फिर बाहर की ओर निकल जाता है।
फुल स्पीड में चल रहे ट्रक पर वह अपना बैलेंस बनाता है और ट्रक पर चलते हुए सामने से गुजर जाता है और फिर घूम कर दूसरे दरवाजे से आकर फिर से सीट पर बैठ जाता है और स्टीयरिंग को दोबारा हाथ में थाम लेता है।
यहां देखें Viral Video
Truck driver Mohd Nazir is performing stunts while driving on the road which can lead to a big accident,
Truck no plate: UP21CN9789
Plz look into this @Uppolice pic.twitter.com/cfbfzp3DyS
— Hindutva Vigilant (@VigilntHindutva) July 9, 2025
‘इंडिया इज नॉट फॉर बिगनर्स’
ये वीडियो भले ही मनोरंजक हो, लेकिन इसे ट्रैफिक और रोड सेफ्टी के नियमों को ताक पर रख कर बनाया गया है। इस वीडियो को देखकर आपको स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी की याद आ जाएगी। इस वायरल हो रहे वीडियो को x अकाउंट Hindutva Vigilant से शेयर किया गया है।
वीडियो को एक्स पर 691.5K से अधिक बार देखा गया है और लोग ऐसे करतब को खतरनाक बता रहे हैं। कई लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘इंडिया इज नॉट फॉर बिगनर्स’, साथ ही इस तरह के और भी वीडियोज शेयर किए।