सी- सेक्शन डिलीवरी में महिला गा रही थी ‘श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी…’, देखें वायरल वीडियो

Latest Viral Video: सोशल मीडिया पर एक महिला की डिलीवरी के वक्त का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वह महिला सी- सेक्शन के जरिए बच्चे को जन्म देने जा रही है।

Latest Viral Video: सोशल मीडिया पर एक महिला की डिलीवरी के वक्त का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वह महिला सी- सेक्शन के जरिए बच्चे को जन्म देने जा रही है। जिस समय डॉक्टर्स महिला का ऑपरेशन कर रहे हैं, वह खुद को हिम्मत देने के लिए बिना रुके भजन गा रही है।

कहते हैं कि मां भगवान का रूप होती है। ये कहे जाने के पीछे कारण भी हजारों हैं। मां ही है जो खुद की परवाह किए बिना आपको इस दुनिया में लाती है। एक मां ही होती है जो अपने बच्चे के लिए अपना शरीर तक कटवाने को तैयार हो जाती है और हंसी खुशी ऑपरेशन थिएटर में चली जाती है। ऐसी हिम्मत को भला कोई क्यों न सलाम करे।

हाल में ऐसी ही एक महिला की डिलीवरी के वक्त का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो सी- सेक्शन के जरिए बच्चे को जन्म देने जा रही है। डॉक्टर्स जिस समय उसका ऑपरेशन कर रहे हैं, वह खुद को हिम्मत देने के लिए बिना रुके भजन गा रही है- ‘श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी…’। ऑपरेशन थिएटर में मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया और यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया।

Also Read: NEET Paper Leak का आरोपी छात्र बोला- रात में ही मिल गया था पेपर

महिला इतना सुरीला और इतना अधिक एकाग्रता से गा रही है कि मानो ऑपरेशन के डर को पूरी तरह भुला देना चाहती हो। वीडियो को @fenilkothari नाम की ट्विटर आई से पोस्ट किया गया है। इसके कैप्शन में लिखा है- ‘रोंगटे खड़े कर देने वाला पल। वह बच्चे की जिंदगी के लिए ऊपर वाले से लगातार प्रार्थना कर रही है।’

Also Read: एस्केलेटर में फंसा बच्ची का पैर, देखें वायरल वीडियो

वीडियो पर लोग ने ढेरों प्यारे कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा- सबसे पवित्र प्रेम। एक अन्य ने लिखा- मां का प्यार। एक यूजर ने लिखा- किसी ने इस खूबसूरती से कभी लाइव परफॉर्मेंस नहीं दिया होगा। हालांकि ये वीडियो कब का और कहां का है ये नहीं कहा जा सकता है लेकिन ये वायरल है और लोगों को दिलों को छू रहा है।

राधारानी के बाद अब पंडित प्रदीप मिश्रा बोले- हम तो तुलसीदास … गंवार, देखें वायरल वीडियो

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button