राष्ट्रपति कोविंद को उज्जैन में दी गई भावभीनी विदाई

उज्जैन
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के उज्जैन से रवाना होने पर भावभीनी विदाई दी गई। राष्ट्रपति कोविंद के साथ राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राष्ट्रपति की पत्नी श्रीमती सविता कोविंद, पुत्री सुश्री स्वाति कोविंद, मुख्यमंत्री की पत्नी श्रीमती साधना सिंह चौहान भी इंदौर के लिए रवाना हुए।

हेलीपेड पर राष्ट्रपति कोविंद को प्रदेश के वाणिज्यिक कर, वित्त, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री तथा उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव,  सांसद अनिल फिरोजिया ने विदाई दी। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वरूण कपूर, संभागायुक्त संदीप यादव, आईजी संतोष कुमार सिंह, कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल भी मौजूद थे।

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार लेखन, संपादन और तथ्यात्मक विश्लेषण में विशेषज्ञता हासिल की, हमेशा सटीक और विश्वसनीय जानकारी पाठकों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य रहा है। वह डिजिटल, प्रिंट और ब्रॉडकास्ट मीडिया में भी अच्छा अनुभव रखतें हैं और पत्रकारिता के बदलते रुझानों को समझते हुए अपने काम को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश करते रहतें हैं।

Related Articles

Back to top button