Employment News: 8वीं पास युवाओं को रोजगार उपलब्ध करा रही केंद्र सरकार

Employment News: केंद्र की मोदी सरकार ने फसलों के सर्वे के लिए अब आठवीं पास युवाओं की भर्ती करने जा रही है जिससे कि उन्हें भी रोजगार मिल सके।

Employment News: उज्जवल प्रदेश डेस्क. केंद्र की मोदी सरकार ने फसलों के सर्वे के लिए अब आठवीं पास युवाओं की भर्ती करने जा रही है जिससे कि उन्हें भी रोजगार मिल सके। खास बात ये है कि इसमें युवाओं को अपने गांव में ही रोजगार उपल्बध होगा।

गांव में ही मिलेगा रोजगार

देश के बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। केंद्र की मोदी सरकार की ओर से फसलों के सर्वे के लिए अब आठवीं पास युवाओं की भर्ती की जाएगी। सबसे बड़ी बात ये है कि इस भर्ती में ग्रामीण युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा। उन्हें अपने गांव में रहकर ही रोजगार मिल जाएगा। बता दें कि गांव के किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, फसल नुकसान मुआवजा सहित अन्य योजनाओं का लाभ फसलों की गिरदावरी के आधार पर दिया जाता है। इसके लिए सरकार की ओर से प्रत्येक साल रबी, खरीफ व जायद सीजन की फसलों की गिरदावरी की जाती है।

इस तरह मिलेगा लाभ:

  • आवेदक कम से कम 8वीं पास होना चाहिए
  • आवेदक युवा स्थानीय निवासी हो
  • आवेदक युवा के पास मोबाइल फोन (एड्रोयड वर्जन 6+) में इंटरनेट उपलब्ध हो।
  • आवेदन करने वाले की आयु 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए।

केन्द्र सरकार की ओर से डिजिटल क्रॉप सर्वे का काम शुरू

बता दें कि यह प्रत्येक फसल सीजन रबी, खरीफ और जायद के लिए 45 दिन की कार्यवाही होती है। इसमें जिओ फेंस तकनीक के जरिये खेत में बोई गई फसल का फोटो खींचकर फसल सर्वेक्षण का काम नियत अंतराल में पूरा किया जाएगा। युवा द्वारा सारा एप के माध्यम से कार्य संपादित किया जाएगा।

पटवारी करता है ग्राम आवंटन किया जाएगा

एमपी के इंदौर जिले में राज्य की मोहन सरकार की ओर से दिए गए दिशा–निर्देशानुसार फसलों की गिरदावरी या सर्वे के लिए युवाओं को भी जोड़ा जाएगा। इसके लिए जो भी युवाओं से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। वे इसके लिए MPBHULEKH पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के बाद ओटीपी (OTP) से पंजीकरण भू-लेख पोर्टल के माध्यम से होगा और पटवारी द्वारा ग्राम आवंटन किया जाएगा।

 

Back to top button