Aarya Season 3 की शूटिंग हुई शुरू, वेब सीरीज OTT पर होगी रिलीज़

0
2
Aarya Season 3 OTT

Aarya Season 3 Release : उज्जवल प्रदेश, मुंबई. ‘आर्या 3’ का प्रोमो रिलीज कर दिया गया है। इस प्रोमो के साथ ही साफ हो गया है कि इस सीरीज के नए सीजन की शूटिंग शुरू हो चुकी है। वहीं, प्रोमो वीडियो में सुष्मिता काफी खतरनाक अंदाज में दिखाई दे रही हैं। प्रोमो रिलीज होते ही लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

Disney Plus Hotstar और सुष्मिता सेन ने इस प्रोमो को सोशल मीडिया चैनल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस प्रोमो के कैप्शन में लिखा है ‘वह लौट रही है और बुलंद इरादों के साथ। हॉट स्टार स्पेशल्स के आर्या 3 की शूटिंग इन दिनों चल रही है। Disney+ Hotstar पर जल्द ही रिलीज होगा।

आर्या के दोनों सीजन दर्शकों द्वारा खूब पसंद किए गए थे। वहीं, पहले सीजन के बाद दूसरे और दूसरे के बाद तीसरे सीजन की डिमांड होने लगी थी, जिसका इंतजार भी जल्द खत्म होने वाला है। हालांकि, अभी इसकी रिलीज डेट सामने नहीं आई है। लेकिन, माना जा रहा है कि इस साल Arya Season 3 को रिलीज कर दिया जाएगा।

जानकारी के अनुसार राम माधवानी द्वारा निर्मित आर्या सीजन 3 में सुष्मिता सेन के अलावा सिकंदर खेर और विकास कुमार दिखाई देंगे। वहीं, उम्मीद की जा रही है कि इस बार नए सीजन में और भी नए किरदार दिखाई दे सकते हैं।

गौरतलब है कि राजस्थान की पृष्ठभूमि पर बनी ये क्राइम थ्रिलर आर्या सरीन (सुष्मिता) के इर्द-गिर्द घूमती नजर आती है जो एक माफिया गिरोह में शामिल हो जाती है और अपने पति की हत्या का बदला लेने के लिए लेडी डॉन बन जाती हैं। इस वेब सीरीज में सुष्मिता के किरदार को खूब पसंद किया गया है।