Kantara Movie Collection : 355 करोड़ के पार, अब लगेगी लगाम

ऋषभ शेट्टी स्टारर फिल्म कांतारा हर रोज एक नया रिकाड्र्स बना रही है। प्राप्त समाचारों के अनुसार फिल्म ने वैश्विक स्तर पर अब तक 355 करोड़ (kantara movie box office collection) से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है।

Kantara Movies in Hindi : उज्जवल प्रदेश, मुंबई. फिल्म कांतारा ने अब तक 355 करोड़ (kantara movie box office collection) से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। लगभग 16 करोड़ की लागत में बनी इस फिल्म की अप्रत्याशित सफलता को देखकर हर कोई दंग हो रहा है। इस फिल्म ने इस वर्ष के शुरूआत में प्रदर्शित हुई विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स को पीछे छोड़ दिया है।

द कश्मीर फाइल्स ने भी बॉक्स ऑफिस पर अप्रत्याशित कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। कांतारा को प्रदर्शित हुए 40 दिन से ज्यादा हो गए हैं फिर की इसकी कमाई की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है। शुरुआत में सिर्फ कन्नड़ भाषा में रिलीज हुई कांतारा को अन्य भाषाओं में भी जबरदस्त सफलता देखने को मिल रही है।

सिनेमाई गलियारों में कहा जा रहा है कि अब कांतारा की सफलता पर लगाम लगने वाली है, क्योंकि कल शुक्रवार 11 नवम्बर को कुछ ऐसी फिल्मों का प्रदर्शन होने जा रहा है जिनका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इनमें विशेष रूप से उल्लेखनीय हैं राजश्री प्रोडक्शन की ऊँचाई, जिसका निर्देशन सूरज बडजात्या ने किया है, और दूसरी है सामंथा रूथ प्रभु की यशोदा, जो एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसे तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड के साथ-साथ हिन्दी में भी प्रदर्शित किया जा रहा है।

फिल्म के अब तक के ओवरआल कारोबार की बात करें तो इसने पूरी दुनियाभर में 355.19 करोड़ की कमाई कर ली है। kantara movie box office collection भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 277.20 करोड़ का कारोबार कर लिया है। ओवरसीज में फिल्म ने 28.10 करोड़ की कमाई की है। इस तरह से फिल्म ने अब तक 355.19 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

कांतारा को प्रदर्शित हुए 40 दिन से ज्यादा हो गए हैं लेकिन फिल्म की कमाई लगातार जारी है। हिंदी भाषा में फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है और ऐसी उम्मीद है कि अजय देवगन की दृश्यम 2 और वरुण धवन की भेडिय़ा रिलीज होने से पहले तक इसकी कमाई की रफ्तार ऐसे ही जारी रहेगी। हिंदी भाषा में फिल्म ने अब तक 67 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है जो कई हिंदी फिल्मों के लाइफटाइफ कलेक्शन से ज्यादा है।

ऋषभ शेट्टी स्टारर इस फिल्म को थिएटर्स में 30 सिंतबर को रिलीज किया था। रिलीज के शुरुआती दिनों में फिल्म की कमाई काफी स्लो थी लेकिन धीरे धीरे जबरदस्त वर्ड ऑफ माउथ की वजह से फिल्म ने कमाई की रफ्तार पकडऩा शुरू की। मूल रूप से कन्नड़ भाषा में बनी इस फिल्म की शानदार कमाई को देखते हुए मेकर्स ने इसे 14 अक्टूबर को हिंदी,तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी रिलीज किया।

Show More
Back to top button