आराध्या के जन्मदिन पर ऐश्वर्या ने लाडली पर खूब लुटाया प्यार, लिप किस करते हुए शेयर की फोटो
Aaradhya Aishwarya Bachchan Birthday Today : आराध्या के बर्थडे पर ऐश्वर्या राय ने उनके लिए एक बहुत ही प्यार भरा पोस्ट किया है. उन्होंने बेटी के लिए एक पोस्ट शेयर कर उन पर जमकर प्यार बरसाया है.
Aaradhya Aishwarya Bachchan Birthday in Hindi : उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) आज 11 साल की हो गई हैं. आराध्या का जन्म 16 नवंबर 2011 को हुआ था. आराध्या बच्चन बॉलीवुड की सबसे चर्चित स्टार किड्स में से एक हैं. आराध्या बच्चन फैमिली की लाडली हैं.
खासकर वे अपनी मां ऐश्वर्या राय के बेहद करीब हैं. आराध्या के बर्थडे पर ऐश्वर्या राय ने उनके लिए एक बहुत ही प्यार भरा पोस्ट किया है. उन्होंने बेटी के लिए एक पोस्ट शेयर कर उन पर जमकर प्यार बरसाया है. ऐश्वर्या ने आराध्या के बर्थडे पर एक बहुत ही प्यारी फोटो को शेयर किया है.
लाडली आराध्या को ऐश्वर्या ने यूं किया बर्थडे विश
ऐश्वर्या ने आराध्या बच्चन के बर्थडे पर अपने इंस्टा हैंडल पर एक फोटो शेयर की है. इसमें वे अपनी बेटी को लिप किस करती नजर आ रही हैं. इस क्यूट सी फोटो को देखने के बाद यह कहना बिलकुल गलत नहीं होगा कि आराध्या ऐश्वर्या के जिगर का टुकड़ा हैं. इसे शेयर करते हुए ऐश्वर्या ने एक कैप्शन भी लिखा है. वे लिखती हैं, “माय लव, माय लाइफ…मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं.. मेरी आराध्या”. वैसे अगर ऐश्वर्या ये बात न भी कहतीं तो भी यह तस्वीर उनके जज्बातों को बखूबी बयान कर रही है. तस्वीर के बैकग्राउंड में आप 11 नंबर को भी देख सकते हैं. फोटो को देख कर लगता है कि ये रात के सेलिब्रेशन की फोटो है.
Awwww them y’all 👸 🥰❤️🩹
Happy birthday arru baby 🥰 stay blessed 😇 #HappybirthdayAaradhyabachchan #AishwaryaRaiBachchan #AishwaryaRai pic.twitter.com/C4R20B3jDO
— Aishwarya Rai 💙 (@my_aishwarya) November 15, 2022
आराध्या का जन्मदिन हमेशा से बच्चन परिवार बहुत धूमधाम से मनाते आया है. हर साल आराध्या के बर्थडे पर पार्टी की अलग थीम होती है. पार्टी में बॉलीवुड के स्टार किड्स अपने प्रजेंस से चार चांद लगा देते हैं. पिछले साल भी आराध्या के बर्थडे पार्टी की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. ऐसे में लोग इस बार भी आराध्या बच्चन के बर्थडे पार्टी की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.