Samrat Prithviraj: चौथे दिन नहीं चला ‘सम्राट पृथ्वीराज’ का जादू

बॉलीवुड के खिलाड़ी यानि कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar), मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar), सोनू सूद (Sonu Sood) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) स्टारर ‘सम्राट पृथ्वीराज’ (Samrat Prithviraj) लंबे समय के इंतजार के बाद 3 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है।

मुंबई
फिल्म सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj) को देर्शकों से शुरुआत के तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। लेकिन चौथा दिन आते-आते इसकी रफ्तार धीमी पड़ गई है।

Samrat Prithviraj ने पहले दिन कमाए थे 10.70 करोड़

हिन्दी में 3550 स्क्रीन्स और तमिल-तेलुगु के लिए 200 स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली इस फिल्म Samrat Prithviraj ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 10.70, दूसरे दिन 12.60 और तीसरे दिन 16.10 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं अब ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की मानें तो फिल्म ने चौथे दिन लगभग 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसी के साथ अगर सम्राट पृथ्वीराज को टोटल कलेक्शन की बात करें तो अब तक 44.40 करोड़ रुपये ‘सम्राट पृथ्वीराज’ ने अपने खाते में जमा कर लिए हैं। हालांकि फिल्म को अगले शुक्रवार को जुरासिक वर्ल्ड: डोमिनियन से कड़ी मिलने वाली है।

फिल्म Samrat Prithviraj उम्मीद पर खरी नहीं उतरी

डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को बड़े पैमाने पर शूट किया गया था, इसके बावजूद फिल्म को उम्मीद के मुताबिक ओपनिंग नहीं मिली। वहीं अक्षय कुमार की ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को बॉक्स ऑफिसर पर कमल हासन, विजय सेतुपति और फहाद फासिल की ‘विक्रम’ और अदिवी वेश और सई मांजरेकर की ‘मेजर’ से कड़ी टक्कर मिल रही है।

क्या Samrat Prithviraj मूवी 100 पार होगा

300 करोड़ में बनी इस फिल्म से उम्मीद थी कि पहले दिन फिल्म 15 करोड़ की ओपनिंग को पार करेगी, हालांकि ऐसा करने में तो फिल्म नाकाम रही। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में ये फिल्म मेकर्स के बनाए गए प्लैन के मुताबिक ही बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन करेगी। वहीं कई लोगों का ये भी मानना है कि फिल्म भले ही कलेक्शन कैसा भी करे, लेकिन ये दो हफ्ते के अंदर ही ये 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी। अब ऐसा हो पाता है या नहीं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

Also Read:

Related Articles

Back to top button