Upcoming Movie In 2023: टाइगर 3, एनिमल और डंकी ही नहीं 13 और फिल्में है बाकी

Upcoming Movies In 2023: बॉलीवुड के लिए साल 2023 बहुत ही धमाकेदार रहा है। बॉलीवुड ने 2023 में कई बेहतरीन फिल्में दीं। लेकिन अभी 2023 खत्म होने में 3 महीने और हैं वहीं 16 बड़ी फिल्में कतार में लगी हुई हैं। देखिए कौन-कौन सी बड़ी फिल्में अभी आने को हैं तैयार...

Upcoming Movies In 2023: साल 2023 में हिंदी फिल्मों में रिलीज हुईं ‘पठान’ (Pathan), ‘गदर 2’ (Gadar 2), ‘जवान’ (Jawan), ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky and Rani’s Love Story), ‘तू झूठी मैं मक्कार’ समेत कई फिल्में हिट साबित हुईं। बॉलीवुड ने पिछले साल 2022 में 3041.739 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं साल 2023 में सितंबर महीने तक ही फिल्म इंडस्ट्री ने 3052.04 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और अभी भी 2023 के 3 महीने बचे हुए हैं और कई बड़ी फिल्में आना बाकी हैं।

सितंबर में रिलीज होंगी ये फिल्में | Films Released in September

विकी कौशल की फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ 22 सिंतबर को रिलीज होने वाली है। इसके अलावा, कॉमेडी फिल्म ‘फुकरे’ का तीसरा पार्ट 28 सितंबर को रिलीज होगा। ‘फुकरे 3’ के साथ ही सिनेमाघरों में विवेक रंजन अग्निहोत्री की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ दस्तक देगी।

अक्टूबर में ये फिल्में होंगी रिलीज | Films Released in October

5 अक्टूबर में सनी देओल के बेटे राजवीर की पहली फिल्म ‘दोनों’ रिलीज होगी। इसके बाद, भूमि पेडनेकर की बोल्ड फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आएगी। सूत्रों के अनुसार 20 अक्टूबर के दिन 3 फिल्मों के बीच क्लैश होगा। क्योंकि इस दिन कंगना रनौत की ‘तेजस’, टाइगर श्रॉफ की ‘गणपथ-पार्ट 1’ और दिव्या खोसला की ‘यारियां 2’ आने वाली हैं।

नवंबर में ये फिल्में आएंगी | Films Released in November

नवंबर महीने में प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सालार’ दस्तक देगी। हालांकि, फिल्म की रिलीज डेट कन्फर्म नहीं हुई है। ‘सालार’ के अलावा सलमान खान की ‘टाइगर 3’ 10 नवंबर को आएगी। वहीं कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘इमरजेंसी’ 24 नवंबर को रिलीज होगी।

दिसंबर में मचेगा घमासान | Films Released in December

दिसंबर में कई सारी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। सबसे पहले विकी कौशल की ‘सैम बहादुर’ और रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ आएगी। फिर 15 दिसंबर के दिन सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘योद्धा’ और कटरीना कैफ की ‘मैरी क्रिसमस’ सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिर शाहरुख खान की तीसरी फिल्म ‘डंकी’ 22 दिसंबर को रिलीज होगी।

Hero No 1 Sequel: सारा अली खान और टाइगर श्रॉफ बनेगी जोड़ी

Back to top button