EV सेगमेंट में नई क्रांति… मैटर Aera गियर के साथ पहली इलेक्ट्रिक बाइक की धांसू एंट्री, सिर्फ 25 पैसे में 1Km चलने बाइक लॉन्च
Matter Aera: मैटर ने भारत में गियर वाली पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Aera लॉन्च की है, जो मात्र 25 पैसे प्रति किमी की लागत से चलती है। इसमें 172Km की रेंज, 4-स्पीड गियरबॉक्स और स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं। कीमत 1.94 लाख से शुरू होती है और 3 साल की वारंटी भी मिलती है।

Matter Aera: उज्जवल प्रदेश डेस्क. गियर से चलने वाली पहली इलेक्ट्रिक बाइक अब भारत में! मैटर Aera की एंट्री से EV मार्केट में नया रोमांच जुड़ गया है। महज 25 पैसे प्रति किमी खर्च और 172 किमी की रेंज के साथ, ये बाइक तकनीक, स्टाइल और परफॉर्मेंस का शानदार मेल है।
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में नई क्रांति
भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की मांग तेजी से बढ़ रही है और अब इसमें एक नया नाम जुड़ गया है—मैटर एरा (Matter Aera)। इस बाइक की सबसे बड़ी खासियत है कि यह गियर के साथ आने वाली पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है। कंपनी ने इसे 1.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है।
गियर वाला EV- ‘हाइपरशिफ्ट’ टेक्नोलॉजी से लैस
जहां ज्यादातर इलेक्ट्रिक बाइक बिना गियर के आती हैं, वहीं मैटर Aera में 4-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है, जिसे ‘हाइपरशिफ्ट’ नाम दिया गया है। यह इन-हाउस डिजाइन किया गया सिस्टम है, जो राइडर को 3 राइडिंग मोड्स के साथ कुल 12 गियर मोड का विकल्प देता है। इससे राइडिंग का अनुभव बिल्कुल पेट्रोल बाइक जैसा हो जाता है।
दमदार बैटरी और परफॉर्मेंस
मैटर Aera में कंपनी ने लिक्विड कूल्ड टेक्नोलॉजी वाली बैटरी का इस्तेमाल किया है। यह IP67 रेटिंग के साथ आती है, यानी पानी और धूल से सुरक्षित है। एक बार फुल चार्ज करने पर यह बाइक 172 किलोमीटर तक चल सकती है।
इसमें लगी मोटर बाइक को सिर्फ 2.8 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पर पहुंचा देती है। इतना ही नहीं, कंपनी का दावा है कि यह बाइक 1 किलोमीटर चलाने में महज 25 पैसे का खर्च करती है, जो पेट्रोल की तुलना में कई गुना सस्ता है।
स्मार्ट फीचर्स से लैस बाइक
मैटर Aera को सिर्फ परफॉर्मेंस तक सीमित नहीं रखा गया है, इसमें एडवांस टेक्नोलॉजी के सभी फीचर्स भी शामिल किए गए हैं-
- 7 इंच की स्मार्ट टचस्क्रीन डिस्प्ले
- नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल और राइड डेटा
- ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट सपोर्ट
- डुअल डिस्क ब्रेक और ABS
- डुअल सस्पेंशन सिस्टम
- स्मार्ट पार्क असिस्ट
- रिमोट लॉक/अनलॉक
- लैस एंट्री
- लाइव लोकेशन ट्रैकिंग
- जियो-फेंसिंग
इन सभी फीचर्स को मैटर ऐप के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है, जो एंड्रॉयड और iOS दोनों पर उपलब्ध है।
बुकिंग और वारंटी डिटेल्स
इस बाइक को ग्राहक ऑनलाइन वेबसाइट या नजदीकी डीलरशिप के जरिए बुक कर सकते हैं। कंपनी इसकी डिलीवरी जल्द ही शुरू करने जा रही है। बाइक के साथ कंपनी 3 साल या 1 लाख किलोमीटर की वारंटी भी दे रही है, जिससे ग्राहक को भरोसेमंद सेवा का अनुभव मिलेगा।
किसके लिए है ये बाइक
अगर आप पारंपरिक पेट्रोल बाइक से इलेक्ट्रिक विकल्प की तरफ शिफ्ट करना चाहते हैं लेकिन गियर वाली राइडिंग फीलिंग को नहीं छोड़ना चाहते, तो मैटर Aera आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। यह युवा राइडर्स, कॉलेज स्टूडेंट्स और शहर में रोजाना आने-जाने वाले लोगों के लिए किफायती और इको-फ्रेंडली विकल्प है।
प्रतिस्पर्धा से हटकर कदम
EV सेगमेंट में फिलहाल Revolt RV400, Tork Kratos और Ultraviolette F77 जैसी बाइक्स मौजूद हैं, लेकिन इनमें से कोई भी गियरबॉक्स के साथ नहीं आती। ऐसे में मैटर Aera एक यूनिक ऑफर लेकर आई है, जो बाजार में इसे अलग पहचान दिला सकती है।
क्या हैं इसकी सीमाएं
हालांकि इसकी रेंज और फीचर्स शानदार हैं, लेकिन गियर और मैन्युअल ट्रांसमिशन होने से कुछ राइडर्स को शुरुआत में थोड़ा अडजस्ट करना पड़ सकता है। इसके अलावा इसकी कीमत कुछ लोगों को थोड़ी ज्यादा लग सकती है, लेकिन इसे लॉन्ग टर्म सेविंग और फीचर्स से जस्टिफाई किया जा सकता है।