CG News: बीजापुर जनपद में प्रथम चरण का मतदान जारी, सुबह से ही लगी वोटरों की लंबी कतारें

CG News: त्रि‌स्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में बीजापुर जनपद क्षेत्र के लिए सभी मतदान केंद्रों में मतदान जारी है.

CG News: उज्जवल प्रदेश,बीजापुर. त्रि‌स्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में बीजापुर जनपद क्षेत्र के लिए सभी मतदान केंद्रों में मतदान जारी है. सुबह से ही मतदान केंद्रों में वोटरों की लंबी कतारें लगी है. स्थानीय सरकार चुनने ग्रामीण मतदाताओं में भारी उत्साह का माहौल है.

बीजापुर जनपद पंचायत क्षेत्र में 3 जिला पंचायत सदस्य, 11 जनपद सदस्य, 25 सरपंच एवं 64 पंच पदों के लिए अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं. गंगालूर, नैमेड़, ईटपाल, धनोरा, कोईटपाल,जैतालूर समेत विभिन्न मतदान केन्द्रों में महिला मतदाताओं में भी भारी उत्साह है. जागरुक मतदाताओं ने लोगों को स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान करने की अपील की है. वहीं नए मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर खुशी जाहिर की.

Related Articles

Back to top button