SUV खरीदने जा रहे हैं? पहले पढ़िए MG Hector की अपडेट कीमत, सभी वैरिएंट की कीमतों में इजाफा, देखिए नई प्राइस लिस्ट

MG Hector : MG मोटर ने जुलाई 2025 से अपनी पॉपुलर SUV हेक्टर की कीमतों में 1.38% तक बढ़ोतरी की है। नई कीमतें 23,400 से 29,600 रुपए तक महंगी हो गई हैं। स्टाइल वैरिएंट की कीमत जस की तस है, लेकिन बाकी सभी वैरिएंट महंगे हो गए हैं।

MG Hector : उज्जवल प्रदेश डेस्क. SUV सेगमेंट में MG हेक्टर एक पॉपुलर नाम है, लेकिन जुलाई 2025 में JSW MG मोटर इंडिया ने इसकी कीमतें बढ़ा दी हैं। यदि आप इसे खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले नई कीमतों की जानकारी जरूरी है।

MG हेक्टर की कीमतों में हुआ इजाफा

JSW MG मोटर इंडिया ने अपनी मोस्ट सेलिंग SUV हेक्टर की कीमतें बढ़ा दी हैं। जुलाई 2025 से इस SUV को खरीदना पहले से ज्यादा महंगा हो गया है। कीमतों में 1.28% से 1.38% तक की बढ़ोतरी की गई है। हालांकि, इसके स्टाइल वैरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह अब भी 14,25,300 रुपए (एक्स-शोरूम) पर उपलब्ध है।

कितनी बढ़ी कीमतें?

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल मैनुअल वैरिएंट्स में बदलाव…

वैरिएंट पुरानी कीमत नई कीमत अंतर
Shine 16,99,300 रुपए 17,22,700 रुपए 23,400 रुपए
Select Pro 18,33,800 रुपए 18,58,000 रुपए 24,200 रुपए
Smart Pro 19,31,300 रुपए 19,57,000 रुपए 25,700 रुपए
Sharp Pro 20,86,300 रुपए 21,13,600 रुपए 27,300 रुपए

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल CVT ऑटोमैटिक वैरिएंट्स में बदलाव…

वैरिएंट पुरानी कीमत नई कीमत अंतर
Shine Pro  17,97,300 रुपए 18,21,700 रुपए 24,400 रुपए
Select Pro 19,59,300 रुपए 19,85,300 रुपए 26,000 रुपए
Sharp Pro 22,07,300 रुपए  22,35,800 रुपए 28,500 रुपए
Blackstrom 22,39,300 रुपए 22,68,000 रुपए 28,700 रुपए
Snowstrom 22,39,300 रुपए 22,68,000 रुपए 28,700 रुपए
Savvy Pro 23,14,300 रुपए 23,43,900 रुपए 29,600 रुपए

1.5-लीटर टर्बो डीजल मैनुअल वैरिएंट्स में बदलाव…

वैरिएंट पुरानी कीमत नई कीमत अंतर
Shine Pro 18,57,800 रुपए 18,82,800 रुपए 25,000 रुपए
Select Pro 19,61,800 रुपए 19,87,900 रुपए 26,100 रुपए
Smart Pro 20,60,800 रुपए 20,87,900 रुपए  27,100 रुपए
Sharp Pro 22,24,800 रुपए 22,53,500 रुपए 28,700 रुपए
Blackstrom 22,56,800 रुपए 22,85,800 रुपए 29,000 रुपए
Snowstrom 22,56,800 रुपए 22,85,800 रुपए 29,000 रुपए

क्या है इंजन और परफॉर्मेंस?

MG हेक्टर दो इंजन ऑप्शन में आती है। पहला 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन जो 143 पीएस पावर और 250 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा 2-लीटर डीजल इंजन जो 170 पीएस पावर और 350 एनएम टॉर्क देता है।

पेट्रोल वैरिएंट में 6-स्पीड मैनुअल और 8-स्पीड CVT गियरबॉक्स का विकल्प मौजूद है। डीजल वैरिएंट में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन ही मिलता है।

फीचर्स जो बनाते हैं खास

MG हेक्टर को कंपनी ने कई लग्जरी फीचर्स से लैस किया है, जो इसे अपने सेगमेंट में खास बनाते हैं-

  • 14 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • 7 इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
  • वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट
  • वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स
  • पैनोरमिक सनरूफ
  • मल्टीकलर एम्बिएंट लाइटिंग
  • सुरक्षा फीचर्स भी दमदार

सेफ्टी के लिहाज से भी MG हेक्टर काफी बेहतर SUV मानी जाती है। इसमें निम्नलिखित फीचर्स शामिल हैं

  • 6 एयरबैग
  • ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम)
  • EBD के साथ ABS
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC)
  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS)
  • स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक

केबिन में मिलती है प्रीमियम फील

हेक्टर का केबिन डुअल टोन अर्गिल ब्राउन और ब्लैक थीम में है। इसमें लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, लेदरेट सीट्स और स्मार्ट की के साथ पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन मिलता है। कुछ वैरिएंट्स में पावर ड्राइवर सीट्स, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और क्रूज कंट्रोल जैसी प्रीमियम सुविधाएं भी मिलती हैं।

नई कीमतें आपके लिए क्यों जरूरी हैं?

यदि आप जुलाई 2025 में MG हेक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो यह जरूरी है कि आप पहले इसकी नई कीमतों पर नजर डालें। क्योंकि पहले से 23,000 से 29,000 रुपए तक की बढ़ोतरी का असर आपके बजट पर पड़ सकता है।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button