Flights Cancelled: देश में 32 हवाईअड्डे अस्थायी रूप से बंद, 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द, देखें LIST
Flights Cancelled: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने परिचालन कारणों से दिल्ली और मुंबई उड़ान सूचना क्षेत्रों (एफआईआर) के भीतर हवाई यातायात सेवा (एटीएस) मार्गों के 25 खंडों को अस्थायी रूप से बंद करने की अवधि भी बढ़ा दी है। NOTAM G0555/25 (जो G0525/25 का स्थान लेता है) के अनुसार, 25 मार्ग खंड 14 मई 2025 को 2359 UTC तक (जो 15 मई 2025 को 0529 IST के अनुरूप है) जमीनी स्तर से असीमित ऊंचाई तक अनुपलब्ध रहेंगे।

Flights Cancelled: उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है। बीते 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने निहत्थे पर्यटकों पर हमला किया था, इसमें 25 भारतीय समेत एक नेपाली नागरिक की जान गई थी। इस हमले के खिलाफ भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया और आतंकियों के ठिकाने को निशाना बनाया। इस बीच पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों पर मिसाइल और ड्रोन से हमले की कोशिश की, जिसको लेकर भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की। वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए 32 एयरपोर्टों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही दिल्ली एयरपोर्ट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
➡️ Temporary Suspension of Civil Flight Operations at Select Airports and Air Routes
➡️ The Airports Authority of India (AAI) and relevant aviation authorities have issued a series of Notices to Airmen (NOTAMs) announcing the temporary closure of 32 airports across northern and… pic.twitter.com/MZEfbI1YkJ— PIB India (@PIB_India) May 9, 2025
पीआईबी की प्रेस रिलीज के अनुसार, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) और संबंधित विमानन प्राधिकरणों ने परिचालन कारणों से 9 से 14 मई 2025 तक (जो 15 मई 2025 को 0529 IST से मेल खाता है) सभी नागरिक उड़ान संचालन के लिए उत्तरी और पश्चिमी भारत के 32 हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद करने की घोषणा करते हुए एयरमैन को नोटिस (NOTAM) की एक सीरीज जारी की है।
Flights Cancelled
- अधमपुर
- अंबाला
- अमृतसर
- अवंतिपुर
- बठिंडा
- भुज
- बीकानेर
- चंडीगढ़
- हलवाड़ा
- हिंडन/Hindon
- जैसलमेर
- जम्मू
- जामनगर
- जोधपुर
- कांडला
- कांगड़ा (गग्गल)
- केशोद
- किशनगढ़
- कुल्लू मनाली (भुंतर)
- लेह
- लुधियाना
- मुंद्रा
- नालिया
- पठानकोट
- पटियाला
- पोरबंदर
- राजकोट (हीरासर)
- सरसावा
- शिमला
- श्रीनगर
- थोईस
- उत्तरलाई
इस अवधि के दौरान इन हवाई अड्डों पर सभी नागरिक उड़ान गतिविधियां निलंबित रहेंगी।
दिल्ली एयरपोर्ट ट्रैवल एडवाइजरी
दिल्ली एयरपोर्ट ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी किया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, दिल्ली एयरपोर्ट पर परिचालन फिलहाल सामान्य है। मतलब कि दिल्ली एयरपोर्ट खुला है। हालांकि, हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों और नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के आदेशों के अनुसार सुरक्षा उपायों में वृद्धि के कारण, कुछ उड़ानों के शेड्यूल प्रभावित हो सकते हैं और सुरक्षा जांच बिंदुओं पर प्रक्रिया का समय लंबा हो सकता है।